Shaniwar Upay, Shani Dev Bad Effect:  शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. आज 21 जनवरी को संयोग से शनिवार के साथ-साथ शनि अमावस्या भी है. इस लिए आज का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम दिन है. पौराणिक ग्रंथों की मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि खुश होते हैं और अपने भक्तों को शुभ फल देते हैं.


मान्यता है कि शनि अमावस्या और शनिवार के दिन शनि की विधि पूर्वक पूजा करने से शनि की क्रूरता में कमी आती है तथा उनकी अशुभता भी दूर होती है. यहीं नहीं इससे जीवन में शनि से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है.


इन 5 राशियों को आज शनि अमावस्या पर जरूर करना चाहिए ये उपाय


पंचांग और ज्योतिष गणना के मुताबिक, 17 जनवरी से शनि कुंभ राशि में संचरण कर रहें हैं. कुंभ में शनि गोचर से इन  5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है. कुंभ, मकर और मीन पर  शनि की साढ़े साती और कर्क एवं वृश्चिक राशि पर ढैय्या का प्रभाव है. ऐसे में इन राशि वालों को शनि की महादशा से मुक्ति पाने  के लिए आज  शनिवार के दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए. इससे शनि देव की अशुभता दूर होती है और शनि देव प्रसन्न होते हैं.


शनिवार के दिन करें ये शनि उपाय


यदि आप पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या का प्रकोप है तो शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी अशुभता को दूर करने के लिए आज शनि अमावस्या पर ये उपाय जरूर करें लाभ होगा.



  1. शनि मंदिर में जाकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं और नियमित रूप से 11 छाया दान करें.

  2. शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें.

  3. शनि से जुड़ी चीजों का दान करें.

  4. कुष्ट रोगियों की सेवा करें, दवा-पट्टी का दान करें.

  5. घर में शमी का पौधा लगाएं.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.