Shaniwar Upay: शनिवार के दिन किया गया यह ज्योतिषीय उपाय शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या से दिलाएगा राहत
Shani Dev, Shaniwar Upay: जो लोग शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती या शनि ढैय्या से प्रभावित हैं. उन्हें आज शनिवार के दिन ये ज्योतिषीय उपाय करने से राहत मिलेगी.
Shaniwar Upay, Shani Sade Sati Astrological Remedies: शनि देव कर्मफल के देवता कहे जाते हैं, क्योंकि वे सभी लोगों को उनके अच्छे और बुरे कर्मों का फल देते हैं. इस लिए सभी लोग शनि देव को प्रसन्न रखना चाहते हैं. धार्मिक मान्यता है कि शनि देव के बुरे प्रभाव से लोगों को शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से पीड़ित होना पड़ता है. शनि की महादशा, साढ़ेसाती, ढैय्या और बुरी नजर से बचने के लिए आज शनिवार के दिन ये उपाय बेहद लाभदायक साबित हो सकते है.
शनिवार के ज्योतिषीय उपाय
सुख-समृद्धि के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग शनि के बुरे प्रभाव से प्रभावित हैं, उन्हें शनिवार के दिन शनि देव से संबंधित पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा होती है और भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिलती है. इसके साथ ही नौकरी-बिजनेस में तरक्की मिलने के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
व्यापार में वृद्धि के लिए
शनिवार के दिन पास के किसी शनि मंदिर में जाकर सरसों का तेल अर्पित करें. तथा सुबह और शाम दोनों समय सरसों के तेल का दीपक जलाकर “ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः” मंत्र से एक माले का जाप करें. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होती है और उसका मुनाफा बढ़ता है. इसके साथ ही व्यापार संबंधी सारी समस्याएं खत्म होती है.
कोर्ट-कचेहरी संबंधी विवाद से मुक्ति के लिए
शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते ले लें. ध्यान रखें कि पत्ता कहीं से भी कटा-फटा न हो. इसके बाद इन पत्तों का माला बनालें. अब इसे माले को पास के किसी शनि मन्दिर में जाकर शनि देव को अर्पित करें. माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहें. इससे कोर्ट-कचेहरी की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए
शनिवार के दिन थोड़ा सा काला तिल पीपल के पेड़ के पास अर्पित करें. उसके बाद पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं. यह काम सुबह और शाम दोनों समय करें. मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
यह भी पढ़ें:-
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.