Shaniwar Upay: आज का दिन इन राशियों के लिए है खास, दूर होंगे सारे कष्ट, रहेगी शनि कृपा
Shaniwar upay: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव (Shanidev) की पूजा करने का विशेष महत्व है. अपनी ग्रह दशा से छुटकारा पाने के लिए शनिदेव को प्रसन्न करना आवश्यक है.
Shaniwar upay: शनिवार (Shaniwar) के दिन सूर्य पुत्र शनि देव (Shanidev) महाराज की पूजा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. इस समय शनि स्वराशि कुंभ में उल्टी चाल से चल रहें हैं. ये 12 जुलाई को कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में शनि देव महाराज को शुभ-अशुभ कर्मों का फल दाता कहा जाता है. इसी कारण शनि की कुदृष्टि से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त रहता है. शनिवार (Shaniwar Upay) के दिन पूजा पाठ करने और कुछ विशेष उपाय अपनाने से शनि के प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है.
इन राशियों के लिए खास है शनिवार के ये उपाय (Shaniwar upay)
- मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण चल रहा है. इन्हें मानसिक व शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ेगा. शनिवार के दिन (Shaniwar upay) 108 बार ऊं शं शनिश्चराय नमः का पाठ करें.
- मीन राशि: मीन राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण प्रारंभ हुआ है. इस समय इन्हें आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए शनिदेव के मंदिर में जाकर तेल और काला तिल अर्पित करें.
- कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. इस समय इन्हें आर्थिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ेगा. शनिवार (Shaniwar Upay) को काले कपड़े में तेल, भोजन, तिल, उड़द बांधकर दान करने से लाभ प्राप्त होगा.
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव चल रहा है. लेकिन शनिवार के दिन (Shaniwar Upay) शनिदेव की पूजा करने और शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाने से इनके कष्ट कम हो जाएंगे.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातक भी शनि की ढैय्या के प्रकोप से जूझ रहे हैं. इन्हें शनिदेव के मंदिर में जाकर काला तिल उड़द और तेल चढ़ाना चाहिए. शनिदेव की कृपा से संकट दूर होंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.