Samudrik Shastra: हर व्यक्ति के नाखूनों की बनावट और आकार अलग-अलग होता है. जहां कुछ लोगों के नाखून लंबे, चौड़े, चमकदार होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों के नाखूनों पर हल्की लकीरें होती हैं. हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों और हाथ के आकार के साथ-साथ नाखूनों का भी विशेष महत्व बताया गया है.आइए जानते हैं नाखून के अनुसार कैसा होता है किसका स्वभाव.


नाखूनों की बनावट से जानें अपना भाग्‍य


लंबे नाखून
जिन लोगों के नाखून लंबे होते हैं वे स्वभाव से सीधे-सादे होते हैं. इन लोगों के अंदर रचनात्मकता होती है. ये लोग हर काम को उत्साह के साथ करते हैं और उसका आनंद लेते हैं.


चौड़े नाखून
इस तरह के नाखून वाले लोग बुद्धिमान होते हैं.ऐसे लोगों की सोचने-समझने और विश्‍लेषण करने की क्षमता कमाल की होती है. वे बहुत जल्‍दी काम कर लेते हैं.


गोल या अंडाकार नाखून
ऐसे लोग जिनके नाखून गोल या अंडाकार होते हैं, वो बहुत मिलनसार होते हैं. ये आसानी से किसी को भी प्रभावित कर लेते हैं. इन लोगों में दूसरों को अपना बनाने का हुनर होता है.


बादाम जैसे आकार के नाखून 
इस आकार के नाखून वाले लोग बहुत दयालु प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे लोग गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करते हैं.ये हमेशा अन्‍याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहते हैं.


नोकदार नाखून 
इस तरह के नाखून वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं. ये लोग अपनी मेहनत के बल पर जीवन में सफलता हासिल करते हैं. ये लोग जो भी ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.


ये भी पढ़ें :-Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ


Crystal Tree Benefits: घर-ऑफिस में इस तरह रखें क्रिस्टल ट्री, तेजी से बढ़ेगी पैसों की आवक


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.