Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? इस दिन करें ये उपाय, मिलेगी सफलता, दूर होंगे कष्ट
Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को है. धार्मिक मान्यता है कि इस रात चंद्रमा से निकलने वाली किरणें अमृत के समान होती है. इस दिन इन उपायों को करने से तरक्की होती है.
![Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? इस दिन करें ये उपाय, मिलेगी सफलता, दूर होंगे कष्ट Sharad Purnima 2022 Date do this upay remedies on Purnima for good progress Sharad Purnima 2022 Date: शरद पूर्णिमा कब है? इस दिन करें ये उपाय, मिलेगी सफलता, दूर होंगे कष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/bfd0e8027582572bf74d98d2ab16e371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Purnima 2022 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इसे रास पूर्णिमा, कोजागिरी पूर्णिमा, कौमुदी व्रत भी कहते हैं. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है और माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं तथा भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन ये कुछ विशेष उपाय किये जाएं तो व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है और उसे धन-वैभव व तरक्की मिल सकती है. आइये जानें शरद पूर्णिमा की तारीख और इस दिन किये जाने वाले उपाय.
शरद पूर्णिमा 2022 मुहूर्त (Sharad Purnima 2022 Muhurat)
अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि शरद पूर्णिमा तिथि 9 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि अगले दिन 10 अक्टूबर 2022 को सुबह 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी.
शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय समय : शाम 05 बजकर 58 मिनट
शरद पूर्णिमा के उपाय
शरद पूर्णिमा की रात्रि के समय देवी लक्ष्मी की पूजा करें. उसके बाद उनके पास 5 से 7 कौड़िया रख दें. अब इन कौड़ियों को लाल या पीले रेशमी कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. इससे धन संपति की प्राप्ति हो सकती है.
धार्मिक मान्यताओं है कि शरद पूर्णिमा की रात में आसमान से अमृत की वर्षा होती है. इस रात को खीर बनाकर चांदी के बर्तन में खुले आसमान के नीचे रखें. सुबह घर में बीमार व्यक्ति को इसे खिलाएं. इससे व्यक्ति के सभी रोग दूर हो जाते हैं.
शरद पूर्णिमा को मां लक्ष्मी की पूजा करें, उसके बाद उन्हें सुपारी अर्पित करें. पूजा के बाद सुपारी को लाल मौली में लपेट कर अक्षत और कुमकुम लगाकर मां के चरणों में अर्पित करें. अगले दिन पूजा करने के बाद इसे अपने तिजोरी में रखें. इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी तथा पैसों की कमी समाप्त होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)