Shardiya Navratri 2022 do and donts: पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि आज 26 सितंबर से शुरू हो गई है. यदि आप शारदीय नवरात्रि का व्रत रख रहें हैं, तो नवरात्रि के नियमों का पालन जरूर करें. नवरात्रि में नियम पूर्वक व्रत रखने और उनकी पूजा करने से मां दुर्गा अति प्रसन्न होती हैं तथा भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती है. उनकी कृपा से भक्तों के हर काम पूरे हो जाते हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. धन आगमन के स्रोत कभी बंद नहीं होते हैं. इस लिए भक्तों को यह जान लेना चाहिए कि नवरात्रि के 9 दिनों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं:-
नवरात्रि में क्या करें
- शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करनी चाहिए. साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपको आरोग्य की प्राप्ति होगी एवं गुप्त शत्रुओं का नाश होगा.
- शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक प्रातः काल उठकर साफ़-सफाई करें. अब स्नानादि करने के बाद पूजा स्थल की भी सफाई करें. मान्यता है कि घर में साफ़-सफाई करने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.
- मां दुर्गा को लाल रंग बेहद प्रिय है. इसलिए शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी की पूजा के दौरान उन्हें लाल रंग के फूल चढ़ाएं तथा लाल रंग की मिठाई अर्पित करें.
- नवरात्रि के दौरान माता रानी को हर दिन लाल चुनरी, लाल रंग की चूड़ी चढ़ाएं. ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तथा आय में वृद्धि होती है.
- नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जरूर जलाएं. यह ज्योति आग्नेय कोण में ही होनी चाहिए.
नवरात्रि में क्या न करें
- नवरात्रि में लहसुन-प्याज और मीट, मदिरा, अंडा, शराब आदि का सेवन न करें.
- जो लोग व्रत कर रहें हैं. उन्हें 9 दिन बिस्तर,चारपाई आदि पर नही सोना चाहिए.
- नवरात्रि में किसी भी व्यक्ति की बुराई न करें और नहीं किसी को अपशब्द कहें.
- नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून न काटें.
- नवरात्रि में चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.