Navratri 2022: उपासना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू, परिवार में कलह और आर्थिक तंगी के लिए ये 2 उपाय सर्वोत्तम
Shardiya Navratri 2022 Upay: आस्था और साधना का पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. घर का कलेश और आर्थिक तंगी दूर करने के लिए नवरात्रि के ये 2 उपाय सर्वोत्तम हैं.
![Navratri 2022: उपासना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू, परिवार में कलह और आर्थिक तंगी के लिए ये 2 उपाय सर्वोत्तम Shardiya Navratri 2022 holy festival start do Navratri remedies upay for family troubles financial constraints Navratri 2022: उपासना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू, परिवार में कलह और आर्थिक तंगी के लिए ये 2 उपाय सर्वोत्तम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/0f7e28fdf3f158bedbb1ad0c88e4e4471664188650044257_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shardiya Navratri 2022 Remedies: पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू है. शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व हर साल आश्विन माह के शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ होकर दशमी तिथि को मां दुर्गा के विसर्जन के साथ समाप्त होती है. पूरे 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व में भक्त मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-उपासना करते हैं. इस दौरान यदि ये उपाय किये जाएं तो पारिवारिक क्लेश और आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
पारिवारिक क्लेश दूर करने के उपाय
घर में पारिवारिक सदस्यों के बीच जब कलह रहती है, तो पूरे घर का विकास व तरक्की रुक जाती है. पारिवारिक क्लेश दूर करने के लिए शारदीय नवरात्रि में यह उपाय लाभदायी होगा. मान्यता है कि नवरात्रि में मां भगवती की रोजाना उपासना करें और अष्टमी /नवमी के दिन विधि-विधान से हवन करें. हवन में इस मंत्र का जाप करते हुए 108 आहुति दें.
मंत्र: 'सब नर करहिं परस्पर प्रीति चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति.'
यह हवन घर के पास स्थित किसी मंदिर में भी कर सकते हैं, या मंदिर में हो रही हवन में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद रोजाना 21 या 27 बार इस मंत्र का जाप करें. उसके बाद माता रानी से पारिवारिक क्लेश दूर करने की प्रार्थना करें. धार्मिक मान्यता है कि कुछ ही समय में मां भगवती प्रसन्न होकर आप पर कृपा करेंगी और मानसिक क्लेश से छुटकारा मिल जाएगा.
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
यदि बहुत कोशिश करने के बाद भी घर में आर्थिक संकट बना हुआ है और लगातार धन की हानि हो रही है, तो शारदीय नवरात्रि में अष्टमी / नवमी के दिन प्रातःकाल स्नान आदि करके मां भगवती का ध्यान करें. ध्यान करते समय मुंह उत्तर दिशा की ओर करके बैठे. अब लाल रंग में रंगे चावल की एक ढेरी बना लें. उस पर स्फटिक के श्रीयंत्र को रखें. श्रीयंत्र के सम्मुख तेल के नौ दीपक जलायें और माता रानी से आर्थिक तंगी दूर करने और धन लाभ के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. अब इस श्रीयंत्र को पूजा स्थल पर रखकर रोजाना इसकी पूजा करें. धार्मिक मान्यता है कि कुछ ही समय के भीतर आपके घर से दरिद्रता दूर होने लगेगी और धन की कोई कमी नहीं रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)