Navratri 2022 Vastu Tips: इन वास्तु उपायों से नवरात्रि में दूर करें वास्तु दोष और प्राप्त करें सुख-समृद्धि
Shardiya Navratri 2022 Vastu remedies: शारदीय नवरात्रि चल रही है. यदि घर में वास्तु दोष है, तो इस दौरान ये उपाय जरूर करें. इससे घर के सारे वास्तु दोष दूर हो जायेंगे और सुख -समृद्धि प्राप्त होगी.
Vastu Tips for Shardiya Navratri 2022: वास्तु शास्त्र के अनुसार, वास्तु पांच तत्वों को संतुलित करता है. ये पांच तत्व हैं- पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु. ये पांच तत्व जब घर में संतुलित अवस्था में रहते हैं, तो घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
हिंदू धर्म में भी शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के 9 दिनों में आदि शक्ति मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. भक्त घरों में देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. साथ ही हम अपने घर में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं.
कभी- कभी हम घरों में कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं. जिनकी वजह से हमारी तरक्की और विकास रुक जाता है. जिसमें से कुछ गलतियां तो वास्तु दोष के कारण होती है. ऐसे में घर का वास्तु दोष दूर करने में यह नवरात्रि का समय सबसे उपयुक्त होता है. इस दौरान इन उपायों को करने से मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा. घर में सुख-समृद्धि और शांति की वृद्धि होगी.
शारदीय नवरात्रि में करें ये वास्तु उपाय
मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं
हिंदू धर्म में स्वास्तिक का बड़ा महत्व होता है. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाती है. वास्तु के अनुसार, स्वास्तिक न केवल घर में भाग्य और समृद्धि लाता है, बल्कि जटिल से जटिल बीमारियों को भी होने से बचाता है.
घर के उत्तर-पूर्व में तुलसी का पौधा लगाएं
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है. सेहत संबंधी सारी समस्याएं समाप्त हो जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के दौरान घर के उत्तर –पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और इस बगल में दीपक जलाना चाहिए. इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है. घर में समृद्धि आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.