Maha Navami: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. सिद्धिदात्री देवी के नाम का अर्थ है वो देवी जो सिद्धि प्रदान करती है. महानवमी के दिन पूरे विधि-विधान से मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. इस दिन हवन और कन्या पूजन के साथ ही पावन नवरात्रि का समापन हो जाता है. नवरात्रि में महानवमी के दिन का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि आज के दिन मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा कि जाए तो सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. मां अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. वहीं इस दिन कुछ गलतियां होने से माता रानी रूठ भी जाती हैं. आइए जानते हैं कि महानवमी के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.


नवमी के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां



  1. महानवमी के दिन देर तक सोते ना रह जाएं. इस दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके माता रानी का पाठ करें. यदि व्रत नहीं भी रखा है तो भी जल्‍दी स्‍नान करके पूजा अवश्य करें.

  2. महानवमी के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. इस दिन बैंगनी या जामुनी रंग पहनना शुभ होता है. यह रंग मां सिद्धिदात्री को प्रिय है. इसलिए इसी रंग के कपड़े पहन कर मां की पूजा करें.

  3.  मां सिद्धिदात्री की पूजा पूरे तन और मन के साथ करनी चाहिए. पूरे भक्तिभाव से  दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्‍तशती का पाठ करें. इस दौरान मन बिल्कुल केंद्रित होना चाहिए. पूजा के दौरान किसी से बाते ना करें. 

  4. महानवमी के दिन हवन-पूजन जरूर करना चाहिए. इसके बिना नवरात्रि के पूजा-पाठ अधूरे माने जाते हैं. हवन के दौरान इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि हवन सामग्री कुंड के बाहर ना गिरे. 

  5. नवमी के दिन कोई भी नया काम करने की मनाही होती है. मान्यताओं के मुताबिक नवमी खाली तिथि होती है. मतलब ये है कि इस दिन किए गए कार्यों में सफलता नहीं मिलती है. 

  6. अष्टमी का व्रत रखा है तो महानवमी के दिन कन्या पूजन और उन्हें विदा करने के बाद ही व्रत का विधिवत पारण करें. इससे माता रानी का आशीर्वाद मिलता है.

  7. नवमी के दिन लौकी का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर अष्टमी का व्रत रखा है तो महानवमी के दिन पारण में हलवा पूरी और चने से ही व्रत खोलना चाहिए.


Maha Ashtami 2022: महाअष्टमी पर राशि के अनुसार ऐसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न, जानें अचूक उपाय


Karwa Chauth 2022: करवा चौथ कब मनाया जाएगा ? जानें तिथि और चंद्रोदय का सही समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.