Shattila Ekadashi 2023 Donate, Shattila Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व होता है. पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में एकादशी तिथि पड़ती है. लोगों में एकादशी व्रत करने की परंपरा है. सभी एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होती हैं. माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहते हैं. इस साल षटतिला एकादशी का व्रत बुधवार 18 जनवरी 2023 को पड़ रही है. इस दिन स्नान-दान का विशेषकर काली चीजों के दान ख़ास महत्व है.


षटतिला एकादशी 2023 के पहले कुंभ में शनि गोचर


षटतिला एकादशी व्रत के एक दिन पहले शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं. इनके कुंभ राशि में गोचर से कुछ राशियों की दिक्कतें बढ़ जायेंगी. इसके अलावा जिनकी कुंडली में शनि कमजोर हैं, उन्हें भी शनि देव परेशान करते हैं. ऐसे में उनके लिए यह अच्छा अवसर आ रहा है जो शनि देव से परेशान हैं. उन्हें षटतिला एकादशी के दिन इन काली चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इन काली चीजों के दान से शनि देव प्रसन्न होते है.


षटतिला एकादशी 2023 को काली चीजों का करें दान


काला तिल: षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि काले तिलों का दान करने से बहुत पुण्य मिलता है और इससे शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.


काली गाय: षटतिला एकादशी के दिन काली गाय का दान करने से शनि दोष के साथ नवग्रहों के दोषों से भी शांति मिलती है. इस दिन काली गाय के दान से मोक्ष की प्राप्ति भी होती है.


काला कंबल: जाड़े के मौसम में काला कंबल या गर्म वस्त्र के दान से शनि देव अति प्रसन्न होते है. इस लिए षटतिला एकादशी के दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों को काला  कम्बल दान में देना चाहिए.


चमड़े के जूते का दान: चमड़े के काले जूते, काला तिल और काला उड़द का दान देने से शनि दोष दूर होता है.  


यह भी पढ़ें 


Surya Gochar 2023: सूर्य के गोचर का इस एक राशि पर होगा सबसे ज्यादा असर, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.