Shattila Ekadashi 2024: आज षटतिला एकादशी के दिन करें ये काम, चमक जाएगी फूटी किस्मत, शनि का अशुभ प्रभाव होगा कम
Shattila Ekadashi Upay 2024: षटतिला एकादशी का दिन दान-दक्षिणा के लिए बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिन तिलों का दान करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.
![Shattila Ekadashi 2024: आज षटतिला एकादशी के दिन करें ये काम, चमक जाएगी फूटी किस्मत, शनि का अशुभ प्रभाव होगा कम Shattila Ekadashi 2024 black sesame remedies do these things for good fortune Shattila Ekadashi 2024: आज षटतिला एकादशी के दिन करें ये काम, चमक जाएगी फूटी किस्मत, शनि का अशुभ प्रभाव होगा कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/bab10b56fe6f5f857285ec9a935972bd1707191323614343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shattila Ekadashi: 6 फरवरी यानी आज षटतिला एकादशी है. आज के दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है. कुछ लोग बैकुण्ठ रूप में भी भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. षटतिला एकादशी के दिन दान-दक्षिणा का खास विशेष महत्व होता है. आज के दिन कुछ खास काम करने से भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि आज के दिन क्या करना अत्यंत शुभ माना जाता है और इन कार्यों को करने से भाग्य चमकता है.
षटतिला एकादशी के दिन करें ये काम
षटतिला एकादशी के दिन तिल का विशेष महत्व होता है. षटतिला एकादशी के दिन तिल का विशेष महत्व माना जाता है. आज के दिन तिल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन जो भी व्यक्ति तिल का दान करता है उसे जन्म-मरण के चक्र से छुटकारा मिल जाता है. षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है. षटतिला एकादशी के दिन जो व्रत रखते काले तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश होता है.
षटतिला एकादशी के दिन तिल का इस्तेमाल 6 तरीकों से किया जाता है. आज के दिन काले तिल से स्नान करना चाहिए. तिल का उबटन लगाना चाहिए. तिल मिला हुआ जल पिएं, तिल का हवन करें, तिल का तर्पण करें और भोजन में भी काले तिल का इस्तेमाल करें. काले तिल के ये उपाय आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाते हैं.
षटतिला एकादशी के दिन करें काली गाय का दान
षटतिला एकादशी के दिन काली गाय के दान का बहुत महत्व होता है. माना जाता है कि इस दिन काली गाय के दान से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. षटतिला एकादशी के दिन काली गाय का दान करने से नवग्रह शांत होते हैं. इसलिए नवग्रहों की शांति के लिए षटतिला एकादशी के दिन गौ दान जरूर करें. काली गाय के दान से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता आती है. षटतिला एकादशी के दिन काली गाय के दान से भाग्य चमकता है. आज के दिन काली गाय के दान सेशनि का अशुभ प्रभाव भी कम होता है.
ये भी पढ़ें
घर में लगाएं हनुमान जी की ये खास तस्वीर, बड़ी से बड़ी मुसीबत झट से हो जाएगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)