Sheetala Ashtami 2023: आज शीतला अष्‍टमी का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन शीतला माता की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि शीतला माता बच्‍चों की सेहत की रक्षा करती है और धन-संपत्ति का आशीर्वाद देती हैं. आज के दिन उन्हें बासी खाने का भोग लगाया जाता है. इस दिन घर में चूल्‍हा नहीं जलता. शीतला माता को भोग लगाने के बाद घर के सदस्य खुद इसका सेवन करते हैं. 


शास्त्रों के अनुसार, शीतला अष्टमी का व्रत करने से मौसमी बुखार , पीतज्वर, फोड़े-फुंसियां, चेचक और आंखों से संबंधित रोग दूर होते हैं. शीतला अष्टमी के दिन किए गए कुछ उपायों से सुख-शांति और आरोग्य का वरदान मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


शीतला अष्टमी पर करें ये उपाय



  • शीतला अष्टमी के दिन ठंडे जल से स्नान करने का विधान है. इससे बात का संकेत मिलता है कि तेज गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज शीतल जल शरीर को निरोगी बनाने में मदद करता है.

  • शास्त्रों के अनुसार, शीतला अष्टमी के दिन घर में नई झाड़ू और सूप लेकर आना चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

  • शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला की विधिपूर्वक पूजा करें और शीतला माता पर चढ़ाए हुए जल से आंखों को धोएं. इस दिन पूजन करने के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए.

  • आज के दिन परिवार की मंगल कामना के लिए घर के मुख्य द्वार पर हल्दी के दो स्वास्तिक बनाना चाहिए.  मान्यता है कि हल्दी का प्रयोग करने से गंभीर बीमारियों से बचाव होता है. साथ ही  घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. हल्दी का स्वास्तिक बनाने से घर का वास्तुदोष दूर होता है.

  • शीतला अष्टमी के दिन कुम्हारन को प्रसाद के रूप में कुछ दान-दक्षिणा देना चाहिए.  माना जाता है कि जब तक कुम्हारन कुछ नहीं खाती है तब तक शीतला माता की पूजा का फल नहीं मिलता.

  • शीतला अष्टमी के दिन 'ॐ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. 


ये भी पढ़ें


700 साल बाद बना ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, होगा धन लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.