Lucky Dream : सपने में 'शिवलिंग' का दिखाई देना शुभ है या अशुभ, जानें
Dream Means: भगवान शिव या शिवलिंग से जुड़े सपने आते हैं तो इसका बहुत ही गहरा मतलब होता है. आइए जानते हैं जानते हैं इनके अर्थ.
![Lucky Dream : सपने में 'शिवलिंग' का दिखाई देना शुभ है या अशुभ, जानें Shiva Temple And Shivling In Dream Swim In River This Is Good Sign And Good Luck In Future Lucky Dream : सपने में 'शिवलिंग' का दिखाई देना शुभ है या अशुभ, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/4494c3f857812bbe81c14267703e3d84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucky Dream Astrology : सपने में भगवान शिव या शिवलिंग दिखाई दे तो इसके बहुत ही गंभीर अर्थ होते हैं. ऐसे सपने के पीछे कोई न कोई बड़ा संदेश भी छिपा होता है. जिसे समझना बहुत ही जरूरी हो जाता है. स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं-
शिव मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ना- रात में सपने में यदि मंदिर की सीढ़ियों को चढ़ते हैं तो ये अत्यंत शुभ संकेत है. सपने में यदि शिव मंदिर, शिवलिंग या शिवालय दिखाई दे तो ये और भी अच्छा है. इसका अर्थ ये है कि जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति होने वाली है.
शिवलिंग का दिखाई देना- सपने में यदि शिवलिंग दिखाई दे तो ये कुछ मामलों में बहुत ही शुभ होता है. मान्यता है कि शिवलिंग का सपने में दिखाई देना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में किसी बड़ी परेशानी से आपको छुटकारा मिल सकता है. जीवन का एक नई दिशा में मिल सकती है.
शिवलिंग की पूजा करते देखना- सपने में शिवलिंग की पूजा करना इस बात का संकेत हो सकता है कि आने वाले दिनों में आपकी अधूरी इच्छा पूर्ण हो सकती है. या फिर कोई अधूरा कार्य पूर्ण हो सकता है. ये मनोकामना के पूर्ण होने का भी संकेत हो सकता है. इस तरह के सपने को शुभ माना गया है.
सपने में सफेद शिवलिंग का दिखना- सपने में जब सफेद शिवलिंग नजर आए तो इसे स्वप्न शास्त्र में बहुत ही शुभ माना गया है. सफेद शिवलिंग का दिखाई देना इस बात का इशारा हो सकता है कि आने वाले दिनों में आपको किसी गंभीर रोग से छुटकारा मिल सकता है. जीवन में कुछ अच्छा घटित हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : चाणक्य की इन 5 अनमोल बातों में छिपा है सुखद दांपत्य जीवन का रहस्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)