Death signs: जीवन का सबसे बड़ा सत्य है मृत्यु, जिसे कोई टाल नहीं सकता.जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है.हर व्यक्ति की मृत्यु का समय तय होता है.लेकिन अकाल मृत्यु को ईश्वर का दंड माना जाता है. कहा जाता है कि जब तक उसकी वास्तविक मृत्यु का समय नहीं आता वह बिना शरीर के भटकता रहता है. मौत कब आएगी और किसको अपने साथ लेकर जाएगी इसका किसी को पता नहीं है. लेकिन  ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इंसानों की मौत आने से पहले उनके सामने कई प्रकार के संकेत आने शुरू हो जाते है. इन संकेतों का जिक्र शिवपुराण में भगवान शिव ने मां पार्वती को बताते हुए भी किया है.


मृत्यु से पहले के संकेत



  1. शिव पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के कुछ महीनों पहले व्यक्ति की जीभ उचित तरह से काम करना बंद कर देती है, उसे भोजन का सही स्वाद नहीं मिलता. बोलने में भी परेशानी आने लगती है.

  2. जब कोई व्यक्ति चंद्रमा, सूर्य और अग्नि के प्रकाश को देखने में असमर्थता महसूस करने लगे तो ये संकेत है कि जीवन के बस कुछ क्षण ही बचे हैं. कहा जाता है कि मृत्यु के करीब आने पर व्यक्ति को चांद सूरज सामान्य नजर नहीं आते.

  3. शिवपुराण में भगवान शिव के मुताबिक जब व्यक्ति के तन का रंग हल्का पीला पड़ने लगे या सफेद तो यह इस ओर इशारा करता है कि व्यक्ति की मौत नजदीक है.

  4. आपकी परछाई आपको नहीं दिख रही है तो यह मृत्यु करीब आने के सूचक माने गए हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अधिक आयु वाले व्यक्ति को जब अपनी छाया धड़ रहित दिखाई देने लगे, तो उस व्यक्ति की मौत बहुत जल्द होने वाली होती है.

  5. ज्योतिष के अनुसार जिस इंसान को मुंह, जीभ, आंखे, कान और नाक पत्थर के जैसी होती महसूस होने लगे, तो यह व्यक्ति की जल्द मौत होने का इशारा समझा जाता है.


Sun Transit 2022: 15 जून को सूर्य करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशि वालों को होगा फायदा


Astro: अपशगुन होता है इन 4 चीजों का बार-बार हाथ से गिरना, कहीं आपके साथ भी तो नहीं होता ऐसा