Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर खरीदारी (Shopping) करने पर उसमें दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है. 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन राशि अनुसार विशेष खरीददारी करने पर होगी महालक्ष्मी की असीम कृपा, क्योंकि यह विशेष दिन ला रहा है शुभ संयोगो की बरसात.
इसलिए भले ही थोडी मात्रा में करें, लेकिन खरीदारी जरूर करें. और किसी न किसी ऐसी वस्तु को भी खरीदना चाहिए जो हमारी तिजोरी में रहे और वर्ष भर धन (Money) में वृद्धि होती रहे.
लेकिन क्या मेष से मीन तक सभी 12 राशियों को एक ही प्रकार की खरीदारी ही शुभ फल प्रदान करती है. नहीं, राशि अनुसार किन वस्तुओं की खरीददारी सौभाग्य में वृद्धि करती है यह जान लीजिए-
- मेष राशि (Mesh)- अक्षय तृतीया के दिन मंत्रसिद्ध दक्षिणावृति शंख को लाल वस्त्र में रखकर उनके समक्ष कनकधारा स्तोत्र का पाठ करके उसी लाल वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें और साथ ही अपने वजन के बराबर गेंहू का दान करें. मसूर की दाल अवश्य खरीदें. चांदी खरीदना शुभ रहेगा. वहीं फर्नीचर आदि सजावटी वस्तुओं की परचेजिंग भी कर सकते हैं.
- वृषभ राशि (Vrishbha)- इस दिन सफेद वस्त्र में चांदी निर्मित कमल पुष्प लपेट कर उसके समक्ष श्रीसूक्त का पाठ करके तिजोरी में रख दें और अक्षत का दान सामर्थ्यानुसार अवष्य करें. चावल और बाजरा खरीदें. आज भूमि-भवन में निवेश लाभदायी रहेगा.
- मिथुन राशि (Mithun)- हरा वस्त्र लेकर पांच लक्ष्मीप्रिय कौड़ियां डालकर उनके समक्ष गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें फिर वस्त्र को गांठ बांधकर तिजोरी में रख दें. मूंग, धनिया खरीदें साथ ही कोई न कोई नया वस्त्र अवश्य लाएं. वाहन, मशीनरी आदि की खरीद शुभ फलदायी रहेगी.
- कर्क राशि (Kark) - आप चांदी के पात्र में श्रीगणेष-लक्ष्मी-सरस्वती युक्त श्रीयंत्र सिक्का रखकर उनके समक्ष लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें, खीर का भोग लगाएं और सिक्के को पात्र समेत तिजोरी में रख दें. आपके लिए सोना, चांदी खरीदना साथ ही भूमि व शेयर में इन्वेस्ट करना शुभ रहेगा. आज के दिन आप चावल अवश्य खरीदें.
- सिंह राशि (Singh)- अपने ऊपर से सवा पांच किलो गेहू उसार कर दान करें, फिर 11 बार लक्ष्मीप्रिय श्रीसूक्त का पाठ करें व चमत्कार देखें. चांदी या तांबे की भगवान विष्णु की प्रतिमा खरीदें.
- कन्या राशि (Kanya)- आप चांदी की गणेश प्रतिमा को घर के मन्दिर में स्थापित करें और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाए और संकट नाषक गणेष स्तोत्र का पाठ करें. सोना और चांदी के आभूषण खरीदना आपके लिए शुभ है और श्रृंगार संबंधित सामग्री एवं मूंग की दाल खरीदना शुभफलदायी रहेगा.
- तुला राशि (Tula)- वाले जातक लाल वस्त्र में सात मोती शंख लेकर उनके सामने विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, फिर विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करें और लाल वस्त्र को गांठ लगाकर तिजोरी में रख दें. आज के दिन आपको चावल और चीनी की परचेचिंग करनी चाहिए और भूमि-भवन में निवेश शुभ फल देगा.
- वृश्चिक राशि (Vrishchik)- आप सफेद वस्त्र में लक्ष्मी प्रिय कच्छप रखकर उनके समक्ष एक माला ‘‘ऊँ श्रीं हृं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं हृं श्रीं ऊँ महालक्ष्म्यै नमः.‘‘ मंत्र का जाप करके खीर के प्रसाद का भोग लगाए व वस्त्र को गांठ लगाकर तिजोरी में विराजमान कर दें. सोना, चांदी, तांबा और कांसा किसी भी धातु से बनी वस्तुएं आज के दिन आप खरीदें और गुड की खरीददारी करना शुभफलदायी रहेगा.
- धनु राशि (Dhanu)- आप लाल वस्त्र में कुबेर सिक्के को रखकर उनके सामने एक माला ‘‘ऊँ हृं ऐष्वर्य श्रीं धन धान्याधिपत्यै ऐं पूर्णत्व लक्ष्मी सिद्यै नमः‘‘ मंत्र का जाप करके कुबेर सिक्के को उसी वस्त्र में गांठ लगाकर तिजोरी में विराजमान कर दें. पीले रंग के चावल और इलेक्ट्रोनिक आईटम की खरीददारी लाभदायी रहेगी.
- मकर राशि (Makar)- के जातक लाल वस्त्र बिछाकर उस पर स्फटिक श्रीयंत्र को विराजमान कर उनके सम्मुख लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें व श्रीयंत्र को तिजोरी में विराजमान कर दें. आज के दिन मशीनरी या वाहन की खरीद करें शुभ रहेगा और काली दाल भी अवश्य खरीदें.
- कुंभ राशि (Kumbh)- आप पीला वस्त्र लेकर उस पर मंत्रसिद्ध कामधेनु गाय विराजमान कर उनके समक्ष ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः‘‘ मंत्र का 01 माला जाप करके उसे तिजोरी में विराजमान कर दें. आपके लिए भूमि-भवन से संबधित खरीददारी और स्थाई सम्पत्ति परचेज करना अति उत्तम है. काले तिल और नए वस्त्र अवश्य खरीदें.
- मीन राशि (Meen)- आप लाल वस्त्र लेकर उसमें कूर्माकार श्रीयंत्र रखकर उनके सम्मुख श्रीसूक्त का 11 बार पाठ करके उसी वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें. चने की दाल और हल्दी की खरीददारी करें.
यह भी पढ़ें- Shani Jayanti 2024: शनि देव का इस अंक से है खास संबंध, लाभ पाने के लिए शनि जयंती पर ये उपाय