Sawan 1st Satuday 2022, Shani Dev Upay: सावन का महीना (Sawan Month 2022) 14 जुलाई से शुरू हो गया है. इसके शुरू होने के पहले ही यानी 12 जुलाई को ही शनि देव (Shani Dev) अपनी राशि बदल कर कुंभ से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वक्री शनि (Vakri Shani) के मकर राशि में गोचर करने से मिथुन, तुला और धनु राशि पर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती शुरू हो गई है.
इससे इन राशियों के लिए यह समय समस्याओं एवं परेशानियों से भरा है. 16 जुलाई को सावन का पहला शनिवार (Sawan 1st Satuday 2022) है. जो कि इन राशियों के लिए बेहद खास है. इन राशियों को आज ये उपाय जरूर करने चाहिए. इससे शनि देव (Shani Dev) प्रसन्न होंगे और इनपर अपनी कृपा बरसाएंगे.
सावन के पहले शनिवार पर करें ये उपाय (Sawan First Shanivar 2022 Upay)
- आज सावन शनिवार (Sawan Shanivar) के दिन शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें तथा सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- लोहे की वस्तुएं, काला कपड़ा, काला उड़द, सरसों का तेल, जूते-चप्पल, काला छाता आदि का दान करें.
- शनिवार के दिन मछलियों को आटा खिलाएं.
- सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं तथा शाम को पीपल के पेड़ के पास तिल के तेल का दीपक जलाएं.
- मांस मदिरा का सेवन न करें. नहीं तो शनि की महादशा में बढ़ोत्तरी होगी.
- आज शनिवार को रात के अंधेरे में लोहे के कटोरे में सरसों का तेल भरकर उसमें तांबे का सिक्का डालकर रखें.
- आज सावन शनिवार को अपने हाथ से नाप कर 29 हाथ लंबा काला धागा लें. अब उसको बंटकर माला की तरह गले में पहनें.
- शनिवार के दिन लंगूर (काले बंदर) को केला, मीठी खील और काला चना खिलाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.