Shubh Ashubh: कुत्ते भी देते हैं शुभ-अशुभ संकेत, ऐसे करें पहचान
Shubh Ashubh: शकुन शास्त्र में शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है. कुत्ते के व्यवहार से भविष्य में होनी वाली घटनाओं की सूचना मिलती है. जानते हैं कुत्ते से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में.
Shubh Ashubh: बहुत सारे लोग डॉग लवर होते हैं तो वहीं कुछ लोगों को कुत्तों से भयंकर डर लगता है. हिंदू धर्म में कुत्तों का संबंध शनि देव से होता है. इसलिए जो लोग कुत्तों को परेशान करते हैं, उन्हें शनि देव दंड देते हैं. लेकिन फिलहाल जानेंगे कुत्तों के व्यवहार से जुड़े संकेतों के बारे में.
कभी-कभी कुत्ते अचानक रोने लगते हैं, कभी लोटने लगते हैं तो कभी बेवजह ही भौंकने या चिल्लाने लगते हैं. कुत्ते के ऐसे व्यवहार सामान्य नहीं होते, बल्कि इससे शुभ-अशुभ संकेत जुड़े होते हैं. हालांकि कुछ लोग इसे केवल अंधविश्वास का नाम देते हैं तो कुछ लोग आज भी इन संकेतों को सच मानते हैं और इस पर भरोसा भी करते हैं.
कुत्तों से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत
- कुत्ते का भौंकना: कुत्ते भौंकते ही हैं, क्योंकि यही उनकी भाषा और वाणी है. लेकिन अगर कुत्ता अचानक बिना वजह के जोर-जोर से भौंकने लगे तो इसे अशुभ संकेत माना गया है. क्योंकि कुत्ता ऐसा प्राणी है जो गलत चीजों को आंक लेता है.
- कुत्ते का पूंछ हिलाना: अगर कुत्ता आपको देखकर अपनी पूंछ जोर-जोर हिलाने लगे तो इसका मतलब यह है कि, कुत्ता आपसे खुश है और यह आपके लिए शुभ संकेत है.
- कुत्ते का खुजली करना: जब कुत्ता अपने बदन को खुजलाता है तो कुछ लोग ये समझते हैं कि शायद कुत्ते के शरीर में गंदगी होगी, जिस कारण उसे खुजली होती होगी. लेकिन वजह चाहे जो भी यह आपके लिए बहुत शुभ संकेत माना जाता है. खासकर अगर सुबह के समय आप किसी कुत्ते को बदन खुजलाते हुए देखें तो यह अच्छा संकेत है, जोकि धन प्राप्ति की ओर संकेत करता है.
- कुत्ते के मुंह में हड्डी देखना: कुत्ते के मुंह में हड्डी देखना भी अच्छा माना जाता है. लेकिन अगर कुत्ता आपके घर में हड्डी गिरा दे तो यह अशुभ होता है.
- कुत्ते का पानी पीना: कुत्ते के पानी पाने से शुभ-अशुभ दोनों ही संकेत जुड़े हैं. अगर आप कुत्ते को साफ पानी पीते देखते हैं तो यह शुभ होता है. वहीं अगर कुत्ता गंदा पानी पीते दिख जाते तो इसे अशुभ माना जाता है. यह आपकी आर्थिक स्थिति तंग होने या दुर्घटना होने का अशुभ संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Astrology: हाथों से गिर जाए ये सफेद चीजें तो संभलकर रहें, देते हैं अशुभता का है संकेत
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.