शुक्र का मेष राशि में गोचर : शुक्र ग्रह लग्जरी लाइफ देने वाला ग्रह माना गया है. यह ग्रह 29 फरवरी 2020 को मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश कर चुका है. जन्म कुंडली में जब शुक्र ग्रह मजबूत होता है तो व्यक्ति को हर प्रकार की सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं वहीं जब यह खराब अवस्था में होता है तो व्यक्ति का जीवन संकटों से भर जाता है.


वृषभ राशि वाले जातकों के जीवन में भर देगा आनंद


वृष राशि के जातकों की जन्म कुंडली में शुक्र  6 वें भाव का स्वामी होने के साथ-साथ प्रथम भाव का स्वामी भी हैं. इसलिए इस राशि के लोगों को शुक्र बहुत कुछ प्रदान करने जा रहा है. इस दौरान शुक्र 12 वें भाव में होंगे. इस भाव से खर्च का भी पता चलता है. जब शुक्र इस ग्रह में बैठ जाएंगे तो जातक को कई प्रकार की सुख सुविधाएं प्रदान करेंगे. लेकिन खर्च भी कराएंगे. अच्छी बात ये है कि इस दौरान आमदनी में भी वृद्धि होगी. शुक्र का इस भाव में बैठ जाने से व्यक्ति नई नई चीजों को खरीदने के लिए उत्सुक रहेगा.


कम्प्यूटर, मोबाइल और कार जैसी चीजें खरीद सकता है. वहीं इस दौरान घुमने के लिए विदेश की यात्रा भी कर सकता है. इस दौरान ऐसे जातकों को किसी भी विवाद से दूर रहने की जरूरत है. अच्छा होगा की किसी विवाद में न पड़ें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. शुक्र स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान दें. पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे वहीं रोजगार की तलाश में जुटे लोगों के लिए भी शुक्र शुभ समाचार लगाएगा.


तुला राशि के जातकों को व्यापार में होगा लाभ

शुक्र इस राशि का स्वामी है. शुक्र का गोचार इस राशि को भी प्रभावित करेगा. मेष राशि में गोचर की अवधि में शुक्र सप्तम भाव में आ जाएंगे. यह भाव दांपत्य जीवन का भी होता है. इसलिए शुक्र के इस गोचर से जीवन साथी से संबंध मजबूत होंगे. दोनों का अच्छा समय बीतेगा. एक दूसरे को समझने में आसानी होगी. कोई मन मुटाव है तो इस दौरान वह दूर होगा. यह गोचर दांपत्य जीवन में सुख का वातावरण बनाने में मदद करेगा.


इस दौरान ध्यान रखें कि जीवन साथी का पूरा ख्याल रखें. उसके साथ किसी प्रकार का धोखा न करें. ये अच्छा फल नहीं देगा. क्योंकि ऐसा करने से तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. कोई भी गलत बड़ी मुसीबत में भी डाल सकती है. इसलिए सर्तक और सावधान रहने की भी जरूरत है. बिजनेस के मामले में यह शुक्र अच्छे परिणाम देने जा रहा है. लाभ की स्थिति बन रही है. कोई पुराना रोग समाप्त होगा.


वृश्चिक लग्न: सच बात कहने से नहीं डरते हैं वृश्चिक लग्न में जन्म लेने वाले