Shukra Aditya Yoga 2024: सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इसी क्रम में सूर्य और शुक्र का एक राशि में गोचर अद्भुत संयोग का निर्माण कर रहा है.
ग्रहों के राजा सूर्य (Surya) और धन, प्रेम के कारक शुक्र (Shukra) जब एक राशि में विराजमान होते हैं तो शुक्रादित्य योग (Shukra Aditya Yoga) बनता है.
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर 14 मई 2024 को हो चुका है, वहीं धन और वैभव के कारक शुक्र का वृषभ राशि (Taurus) में गोचर 19 मई को हो चुका है.
सूर्य और शुक्र की युति (Yuti) से शुक्रादित्य योग (Shukra Aditya Yoga) का निर्माण होता है.
सूर्य और शुक्र ग्रह की यह युति 12 जून तक बनेगी रहेगी. 12 जून 2024, को शुक्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य और शुक्र की युति कई सालों के बाद बन रही है. जानते हैं शुक्रादित्य योग (Shukra Aditya Yoga) के बनने से किन राशियों का भाग्य चमकने वाला है.
इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य
- वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को शुक्रादित्य योग के बनने से लाभ होने की संभावना है. सूर्य और शुक्र की युति वृषभ राशि में ही हो रही है, इसीलिए इस राशि के लोगों को सबसे अधिक लाभ हो सकता है. आपके काम की तारीफ की जाएगी. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके प्रमोशन के चांस अधिक हैं. इस दौरान आप विदेश भी जा सकते हैं. अपने मनोबल बनाएं रखें और आगे बढ़ें आपको हर काम में सफलता मिलेगी. - मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग के बनने से मुनाफा होने के चांस बढ़ने वाले हैं. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको मुनाफा होने के भरपूर चांस मिलेंगे. आपका बिजनेस बढ़ेगा. आप देश नहीं बल्कि विदेश में भी अपने काम को बढ़ाने की सोच सकते हैं. - सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकता है. आपके पास काम के एक से ज्यादा ऑफर आ सकते हैं. आपकी काबिलियत को लोग समझेंगे. इस दौरान आप अपने लाइफ का बड़ा फैसला ले सकते हैं, जो आपके हक में रहेगा और शुभ परिणाम प्रदान करेगा. अगर आप सिंगल हैं तो आप इस दौरान अपने प्यार का इजहार कर शादी के बंधन में बंधने का फैसला भी कर सकते हैं.
Ank Jyotish: 27 मई से शुरु हो रहा नया वीक इन मूलांक वालों की लव लाइफ में भर देगा खुशियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.