Venus Combust: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष महत्व है. शुक्र ग्रह अभी वक्री हैं और 3 अगस्‍त को सिंह राशि में अस्‍त होने वाले हैं. जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो उसके अशुभ प्रभाव बढ़ जाते हैं. जिन लोगों की कुंडली में यह ग्रह कमजोर अवस्‍था में होते हैं उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. हालांकि वक्री अवस्‍था में शुक्र के अस्त होने से कई शुभ योग बन रहे हैं जिसका कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


वृषभ राशि (Taurus)


शुक्र का अस्‍त होना वृष राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इन राशि के जातकों के जीवन में प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा. आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. आपके पैसों की तंगी दूर हो जाएगी. आपका पारिवारिक जीवन भी अच्छा गुजरेगा.  पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएदा. करियर में तरक्की के योग बनेंगे.


कर्क राशि (Cancer)



शुक्र के अस्‍त होने से आपको कई अच्छी खबर मिलने वाली है. आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. आपको पुराने निवेशों से लाभ होगा. कहीं से अटका हुआ धन प्राप्त होगा. शुक्र के प्रभाव से इस वक्‍त आपकी सारी योजनाएं सफल होंगी. ऑफिस में लोगों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक मामलों में भी एक-दूसरे का साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे.


सिंह राशि (Leo) 


शुक्र के वक्री अवस्‍था में अस्‍त होने से सिंह राशि वालों के कार्यक्षेत्र में सुधार आएगा. इस अवधि में आपकी कमाई में बढ़ोतरी होगी. भाई-बहनों के साथ आपके संबंध पहले से मजबूत होंगे. छात्रों के लिए यह समय अच्छा होगा. किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो उसमें सफलता ही मिलेगी. सेहत का ध्यान रखें. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के लोगों के जीवन पर शुक्र के अस्‍त होने का शुभ प्रभाव पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपकी भौतिक सुख-स‍ुविधाएं बढ़ेंगी. जो लोग सिंगल हैं उन्‍हें कोई साथी मिल सकता है. खर्च बढ़ने के बावजूद आप अपने धन की बचत कर पाएंगे. किसी खास व्यक्ति से उपहार मिल सकता है. 


मकर राशि (Capricorn)


मकर राशि के लोगों के लिए शुक्र का वक्री अवस्‍था में अस्‍त होना काफी अच्छा रहने वाला है. लंबी यात्रा पर जानेंगे योग बनेंगे. नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन आपको मेहनत करनी होगी. बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ मिल सकता है. लव लाइफ के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है.



ये भी पढ़ें


शुक्र-सूर्य की युति से बनेगा राजभंग योग, इन राशियों को होगा विशेष लाभ, हर प्रयास होंगे सफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.