Shukra Asta 2021: लव रिलेशनशिप के कारक शुक्र 16 फरवरी को हो रहे हैं अस्त, इन मामलों में बरतें सावधानी
Shukra Tara Asta 2021: 16 फरवरी को शुक्र अस्त हो रहे हैं. शुक्र के अस्त होने शादी विवाह जैसे शुभ कार्य संभव नहीं हो सकेंगे. मकर राशि में शुक्र तारा अस्त हो रहा है.

Shukra Asta 2021: लव, रोमांस, मनोरंजन और लग्जरी लाइफस्टाइल के कारक शुक्र अस्त हो रहे हैं. पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी के दिन शुक्र अस्त हो रहे हैं. वहीं विशेष बात ये है कि ज्ञान के कारक और देवताओं के गुरू बृहस्पति अस्त से उदित हो रहे हैं. शुक्र के अस्त होने से शुक्र ग्रह का प्रभाव कम हो जाएगा. जिसका असर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों पर होने वाला है.
शुक्र इन चीजों के कारक हैं ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को अच्छा ग्रह माना गया है, लेकिन ये कभी कभी अशुभ फल भी प्रदान करता है. जन्म कुंडली में मौजूद अन्य ग्रहों की स्थिति भी शुक्र के शुभ-अशुभ फलों को प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैवाहिक सुखों के साथ साथ भोग-विलास, लोकप्रियता, कला, फिल्म, मनोरंजन, सौन्दर्य, रोमांस, काम वासना आदि का भी कारक माना गया है. शुक्र प्रधान व्यक्ति आकर्षक होते हैं और इनकी छवि सामने वाले को प्रभावित करती है.
इन दो राशियों को देना होगा विशेष ध्यान शुक्र अस्त होने से वैसे तो सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन वृषभ राशि और तुला राशि पर इसका प्रभाव अधिक होगा. क्योंकि शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गया है. शुक्र का प्रभाव कम होने से इन राशियों के सुखों में कमी आ सकती है. इस बार शुक्र 61 दिनों के लिए अस्त हो रहे हैं. इसलिए शुक्र की अशुभता से बचने के लिए स्वेत रंग का प्रयोग अधिक करें. महिलाओं का सम्मान करें.
इन बातों का रखें ध्यान शुक्र अस्त होने पर सुख सुविधाओं में कमी लाते हैं. इसलिए शुक्र को मजबूत बनाए रखने के लिए कन्याओं को उपहार प्रदान करें, उन्हें गाय के दूध की खीर खिलाएं. ऐसा करने से भी शुक्र की अशुभता काफी हद तक कम होती है. धोखा देने की प्रवृत्ति से भी शुक्र अशुभ फल देते हैं.
शुक्र अस्त का समय पंचांग के अनुसार 16 फरवरी 2021 मंगलवार को प्रात: 06 बजकर 34 मिनट पर शुक्र अस्त होंगे. इसके बाद 17 अप्रैल 2021 शनिवार को शाम 07 बजकर 13 मिनट पर शुक्र उदित होंगे.
आर्थिक राशिफल 16 फरवरी: गुरू उदय तो शुक्र हो रहे हैं अस्त, धन हानि से बचें, जानें भविष्यफल
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार रचनात्मकता के बिना जीवन में नहीं मिलती है सफलता, जानें चाणक्य नीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

