Shani Budh Shukra Gochar 2022: मकर राशि में शनि, बुध और शुक्र का होगा गोचर, इन राशियों होगा धन लाभ
Shukra Budh shani Gochar 2022: इस साल के आखिरी सप्ताह में शनि की राशि मकर में बुध शुक्र और शनि गोचर करेंगे. मकर राशि में इनके गोचर से इन राशियों को बेशुमार पैसा मिलने के योग बनें है.
![Shani Budh Shukra Gochar 2022: मकर राशि में शनि, बुध और शुक्र का होगा गोचर, इन राशियों होगा धन लाभ Shukra Budh shani Gochar 2022 Venus mercury Saturn Transit these 3 zodiac signs get more money Shani Budh Shukra Gochar 2022: मकर राशि में शनि, बुध और शुक्र का होगा गोचर, इन राशियों होगा धन लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/c6be92773ef052912b661438bda32123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukra Budh Shani Gochar 2022: साल 2022 का आखिरी सप्ताह ग्रहों के राशि परिवर्तन और मिलन का माह है. दिसंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में बुध दो बार और शुक्र एक बार राशि परिवर्तन कर रहें हैं. वहीं शनि की राशि मकर में बुध, शुक्र और शनि का मिलन होने जा रहा है.
पंचांग के अनुसार, 28 दिसंबर 2022 को बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अगले दिन 29 दिसंबर 2022 को शुक्र भी धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मकर राशि में शनि पहले से ही विराजमान हैं.
इस प्रकार मकर राशि में बुध, शुक्र और शनि ग्रह का मिलना काफी बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. इन ग्रहों के इस मुलाकात का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन इन 4 राशि वालों के लिए ग्रहों की यह स्थिति बेहद ही शुभ और लाभकारी होगी.
इन राशियों को मिलेगा बंपर धनलाभ
मेष राशि : कार्यक्षेत्र में उन्नति का मार्ग मजबूत होगा. कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आर्थिक धन लाभ के योग बनें हैं. इस दौरान अटके कार्य पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. परिवार का सहयोग रहेगा.
कन्या राशि : मकर राशि में बुध, शुक्र और शनि की मौजूदगी के प्रभाव से इनके जीवन में शुभ समय की शुरुआत होगी. नौकरी के नए अवसर आयेंगे. वेतन वृद्धि और पदोन्नति की भी संभावना है. किसी मित्र के आगमन से मन खुश रहेगा.
मीन राशि : इन्हें कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिलता सकता है. कारोबार या व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान धनलाभ होगा. आय में वृद्धि होगी.
कर्क राशि : कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनें हैं. इनकम के स्रोत बढ़ेंगे आर्थिक लाभ होगा. अचानक पैतृक संपत्ति वापस मिल सकती है. विवाह के योग बनें हैं. व्यापार में तरक्की होगी.
यह भी पढ़ें
Surya Gochar 2022: सूर्य गोचर से इन राशियों की सूर्य देव के समान चमकेगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)