Venus Transit in Libra: पंचांग के मुताबिक, कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार की रात में 1 बजकर 40 मिनट पर शुक्र ग्रह बुध की राशि कन्या से निकलकर स्वराशि तुला राशि में गोचर करेंगे. शुक्र तुला राशि में 11 नवंबर तक विराजमान रहेंगे. अक्टूबर माह में होने वाले ग्रहों के राशि परिवर्तन में यह राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण है. तुला राशि में शुक्र के गोचर के साथ पाप ग्रह केतु भी गोचर करेंगे. इस पर शनि की भी दृष्टि पड़ेगी. फलत: शुभ और अशुभ प्रभाव प्राप्त होंगे.
शुक्र ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को तुला राशि का स्वामी माना गया है. शुक्र का संबंध सुख, समृद्धि से है. इसे भोग विलास का कारक भी माना गया है. ये लव, रोमांस का भी कारक है. शुक्र इस दिन अपने ही घर में आ रहे हैं. तुला राशि में शुक्र का आना शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. तुला राशि वालों को धन लाभ भी हो सकता है.
इन राशियों पर होगा प्रभाव
वृष राशि: शुक्र गोचर से इन जातकों का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है. इन्हें चोट लग सकती है. ऑपरेशन संभव है. व्यापार में विस्तार होने से आय में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों एवं दांपत्य जीवन के लिए यह समय ठीक रहेगा. कोई अपना या अति घनिष्ठ व्यक्ति धोखा दे सकता है. इस लिए सजग रहें. शुक्र गोचर के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए केतु के उपाय करें.
मिथुन राशि : इनके सुख के साधनों एवं उपभोग में परिवर्तन होगा. जो लोग किसी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. उन्हें किसी अवरोध का सामना करना पड़ सकता है. भोग विलास के साधनों में वृद्धि होगी. राहु की शांति के लिए उपाय करने से इस राशि पर पड़ने वाले शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव कम होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें- Surya Gochar 2022: तुला राशि में सूर्य का गोचर हो चुका है, अगले 1 महीने तक इन राशियों को होगा लाभ