Venus Transit 2022: 24 सितंबर से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, लग्जरी लाइफ के ग्रह शुक्र की होगी कृपा
Shukra Gochar 2022 Effect: शुक्र 24 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. इससे इन 3 राशियों की किस्मत चमक जायेगी.
Shukra Gochar 2022 Good Effect: पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 24 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य दाता का कारक ग्रह माना जाता है जबकि बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र के कन्या राशि में प्रवेश के समय बुध और सूर्य भी इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
ऐसे में कन्या राशि में शुक्र, बुध और सूर्य के एक साथ होने से ग्रहों की एक विशेष स्थिति बनेगी. वैसे तो इस ग्रह की विशेष स्थिति का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा. शुक्र गोचर से इन 3 राशि वालों का जीवन पैसा, सुख-समृद्धि और प्रेम-रोमांस से भरपूर होगा.
शुक्र गोचर का असर (Venus Transit in Virgo 2022 Good Effect)
वृष राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र गोचर विशेष फलदायी होगा क्योंकि वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ही हैं. इस दौरान इनके असर से इन जातकों को पैसा और सम्मान मिलेगा. इन जातकों के जीवन में जो भी परेशानियां हैं, उनसे राहत मिलने वाली है. इन जातकों के लिए धन लाभ का विशेष योग बना हैं. इससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ पहले की तुलना में बेहतर होगी. इनका रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. समाज में इनका मान-सम्मान और प्रभाव बढ़ेगा.
मिथुन राशि: शुक्र गोचर मिथुन राशि वालों के लिए धन लाभ का विशेष योग बना रहा है. मिथुन राशि के जो जातक बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उनके कारोबार में वृद्धि होगी. उनको तगड़ा मुनाफा होगा. अच्छा धन लाभ होगा. कहीं से संपत्ति मिलने की संभावना है. पारिवारिक माहौल सुखद, आरामदायक और शांति पूर्ण रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए यह समय निवेश के लिए बहुत अच्छा है. वे निवेश से काफी धनलाभ प्राप्त कर सकते हैं. पुराने निवेश से भी तगड़ा लाभ होगा. कारोबार बढ़ेगा. आपका प्रभाव बढ़ेगा. धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.