Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि बदलते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं. शुक्र देव 7 अगस्त को मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश किये थे. वे 31 अगस्त तक कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. शुक्र ग्रह के कर्क राशि में रहने से 31 अगस्त तक इन राशि वालों के जीवन में खुशियां आती रहेंगी. ज्योतिष में शुक्र को सुख-सुविधा, ऐश्वर्य, सौंदर्य, वाणी, और वैभव आदि का कारक ग्रह माना गया है. आइये जानें 31 अगस्त तक का समय किन राशियों के लिए शुभ है.
वृषभ राशि: शुक्र का कर्क राशि में गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. इस दौरान रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. वाहन और भवन खरीदने के प्रबल योग बनें हैं. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. उन लोगों से आपको सावधान रहने की जरूरत है, जो लोग आपसे अंदर-अंदर ईर्ष्या रखते हैं.
कन्या राशि: कर्क राशि में शुक्र गोचर, कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा समय लेकर आया है. यह इन राशि वालों के लिए हर तरह से लाभकारी साबित हो सकता है. करियर में आपकी तरक्की होगी. कार्यक्षेत्र पर सभी का सहयोग मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. धन लाभ होगा. कुल मिलाकर यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
तुला राशि: कर्क राशि में विराजमान शुक्र तुला राशि वालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. इस अवधि में आपको धन लाभ हो सकता है. इसके बादजूद खर्च बढेगा. अधिक खर्च आपको परेशानी में डाल सकता है. इस लिए खर्च सोच समझकर ही करें. किसी मित्र या प्रियजन से शुभ समाचार मिलेगा. भवन या वाहन खरीदने के प्रबल योग बनें हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के साहस में वृद्धि होगी. कोई भी कठिन फैसला ले सकते हैं. जो आपके लिए हितकारी हो सकता है. घर परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.