Shukra Gochar 2022: कन्या राशि में भोग विलास के कारक ग्रह 'शुक्र' का होने जा रहा है प्रवेश, जानें क्या होगा?
Shukra Gochar 2022: शुक्र ग्रह को भोग विलास के साथ लव, रोमांस और विदेश यात्रा आदि का भी कारक माना गया है. अब ये सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहा है.
Shukra Gochar 2022, Venus Transit in Virgo 2022: कन्या राशि में एक बार फिर हलचल होने जा रही है. बुध, सूर्य के बाद अब आपकी राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 24 सितंबर 2022, शनिवार को शुक्र का कन्या राशि में गोचर होगा. शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan 2022) इन राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
वृषभ राशि (Taurus)- शुक्र का गोचर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरान प्रेम संबंधों में आने वाली बाधा दूर होगी. वहीं संतान को लेकर भी शुक्र का गोचर अच्छा समाचार लेकर आ सकता है. विद्यार्थियों को इस दौरान अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. धन संबंधी मामलों में सफलता मिल सकती है. शुक्र को वृषभ राशि का स्वामी माना गया है. इसलिए ये लव रिलेशनशिप और दांपत्य जीवन के लिए अच्छा रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में हो रहा है. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव कन्या राशि वालों पर ही देखने को मिलेगा. कन्या राशि वाले इस दौरान स्वयं को सुंदर दिखाने का प्रयास करेंगे. आप अपनी लाइफस्टाइल पर विशेष ध्यान देंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सफल रहेंगे. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं.
तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. इस दौरान विदेश जाने में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है. पासपोर्ट और वीजा आदि से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती है. शुक्र का गोचर आपकी लोकप्रियता में भी वृद्धि कर सकता है.
मीन राशि (Pisces)- आपकी राशि शुक्र की उच्च राशि मानी गई है. शुक्र का गोचर आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आ रहा है. विवाह में आने वाली अड़चने दूर होंगी. व्यापार की दृष्टि से भी शुक्र का यह गोचर आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान अपने स्वभाव और वाणी पर ध्यान देना होगा. लापरवाही और गलती भारी पड़ सकती है. पूंजी के निवेश में जल्दबाजी न करें.
Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह औैर कन्या राशि का जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.