Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भोग विलास, भूमि, भवन और वाहन का सुख देने वाला ग्रह कहा जाता है. शुक्र ग्रह दिसंबर में दो बार राशि परिवर्तन करेंगे. साल 2022 में शुक्र आखिरी बार राशि परिवर्तन 29 दिसंबर को करेंगे. ये धनु राशि से निकलकर शनि की राशि मकर में 29 दिसंबर को शाम 04 बजकर 13 मिनट पर प्रवेश करेंगे. मकर में शुक्रदेव 22 जनवरी 2023 तक रहेंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से इन 3 राशियों को फायदा होगा.


पंडित सुरेश श्रीमाली बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष में शुक्र शुभ ग्रह होने के साथ-साथ एक स्त्री ग्रह है और पुरुष की कुंडली में इससे पत्नी का विचार किया जाता है. जब कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं तो लोगों को स्त्री सुख की प्राप्ति होती है. आइये जानें शुक्र गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है.


मेष राशि : ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और सप्तम भाव के स्वामी माने गए हैं तथा इनका गोचर आपके 10वें भाव से होगा. इस भाव में शुक्र गोचर अच्छे फल देने वाले माने जाते हैं. वहीँ शुक्र की सप्तम दृष्टि आपके चौथे भाव पर पड़ेगी. इस प्रभाव से ऑफिस या कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. ये जिम्मेदारियां आपको तरक्की और धन दोनों दिला सकती हैं. इस दौरान आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.


कन्या राशि: ज्योतिष के मुताबिक़, कन्या राशि के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी माने जाते हैं. वहीं इनका गोचर आपके पंचम स्थान से होगा. यह भाव जातक की शिक्षा, प्रेम और संतान का होता है. पंचम भाव में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके 11वें भाव पर होगी. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से नवीन प्रेम संबंध बनेंगे. इस दौरान महिलाओं के व्यापार में बड़ी बढ़ोत्तरी होगी. इससे अधिक मुनाफा मिलेगा.  


मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं. शुक्र का गोचर लग्न से होगा और शुक्र की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी. शुक्र की ये स्थितियां आपको शुभ लाभ दिलाएंगी. आपको हर जगह लाभ मिलेगा. हर काम में सफलता मिलेगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.