Shukra Gochar 2022, Venus Transit August: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भोग विलास, लव, रोमांस, सुख-सुविधा, ऐश्वर्य, वैभव, धन और सुखद दांपत्य का कारक ग्रह बताया गया है. ज्योतिष में शुक्र देव को बेहद खास स्थान दिया गया है. शुक्र जब राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. पंचांग के मुताबिक 2 दिन बाद यानी 7 अगस्त को शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.  शुक्र के कर्क राशि में गोचर से इन राशि वालों को आर्थिक उन्नति के साथ जीवन में तरक्की भी मिल सकती है.


मेष राशि: शुक्र का कर्क राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. इस दौरान इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को तरक्की मिल सकती है. इससे इनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. इन लोगों के करियर में शुभ समाचार मिल सकता है. जो नौकरी या रोजगार की तलाश कर रहें हैं. उनके लिए यह समय अनुकूल है. सफलता मिल सकती है.


वृषभ राशि: शुक्र गोचर आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है. इस राशि के जातकों में इस दौरान सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. वृषभ राशि वालों के लिए यह समय निवेश हेतु उच्च फलदायी सिद्धि हो सकता है. इस लिए निवेश को सोच रहें हैं तो कर सकते हैं. इन्हें अचानक धन प्राप्त हो सकता है. विदेश यात्रा का योग बना हुआ है.  


मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का कर्क में गोचर लकी साबित होगा. इस दौरान इन्हें नौकरी में तरक्की तथा वेतन में वृद्धि हो सकती है. इनका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.


कन्या राशि:  इस दौरान कन्या राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह समय शुभ है. इन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है.


तुला राशि- इन जातकों को इस दौरान नौकरी के नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. निवेश के लिए समय अनुकूल है. कार्यस्थल पर उच्चाधिकारी का सहयोग मिलेगा. वे आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.