Shukra Gochar 2022, Shukra Rashi Parivartan: सुखों के प्रदाता ग्रह शुक्र 13 जुलाई 2022 सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र यहां पर 7 अगस्त तक रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार शुक्र एक राशि में केवल 23 दिन ही विराजमान होते हैं. उसके बाद वे दूसरी राशि में गोचर करते हैं. मिथुन राशि में बुध पहले ही विराजमान है. ऐसे में शुक्र और बुध की युति से एक अति लाभकारी योग, लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.


ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग को बहुत ही शुभ लाभकारी योग कहा गया है. यह योग केवल 4 दिन अर्थात 13 से 16 जुलाई तक ही रहेगा. इस दौरान इन राशियों की किस्मत ही बदल जाएगी. इन्हें बेसुमार पैसे मिलेंगे.



  • मिथुन राशि: शुक्र गोचर इनके लिए अति शुभ होगा. इन्हें करियर में तरक्की मिलेगी तथा नई नौकरी के लिए ऑफर भी मिल सकता है. अटका धन वापस मिल सकता है.

  • कन्या राशि:  इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापारियों को अधिक लाभ मिलेगा. शत्रु पराजित होंगे. कार्यस्थल पर आपके कार्यों की तारीफ़ होगी. घर परिवार में सुख-शांति रहेगी. अधिक धन लाभ के योग बने हुए हैं.

  • सिंह राशि:  इस गोचर से इन जातकों को अच्छा धन लाभ होगा. विदेश यात्रा के योग बने हुए हैं. नौकरी में प्रमोशन तथा नई नौकरी का लाभ मिल सकता है. आय में बचत होगी जो आपकी जीवन शैली को प्रभावित करेगी.

  • तुला राशि:  तुला राशि वालों की नौकरी में तरक्की होगी और इन्हें नौकरी के लिए नया ऑफर भी मिल सकते हैं. इससे इनकी आय में बढ़ोतरी होगी. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा.

  • कुंभ राशि: इनके लिए भी यह समय अच्छा है. आय में वृद्धि होगी. व्यापर में लाभ होगा. नया कार्य शुरू करने के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण और लाभदायी है. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए भी समय बहुत ही शुभ है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.