Shukra Gochar 2022, Venus Transit in Libra: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और उनके चाल परिवर्तन को बेहद अहम माना जाता है. मानव जीवन की अनेक अच्छी –बुरी घटनाएं ग्रह परिवर्तन से प्रभावित होती है. ऐसे में जब किसी शुभ ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, तो मानव जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. यह बदलाव मानव जीवन के लिए शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी. प्रेम संबंध, भौतिक सुख और विलासता कारक ग्रह शुक्र 18 अक्टूबर को रात 9 बजकर 22 मिनट पर अपनी नीच राशि कन्या से निकल कर स्वराशि तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह शुक्र गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद खास होने वाला है.


ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि कुंडली में यदि शुक्र शुभ हैं, तो व्यक्ति को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. उनके जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है. शुक्र के तुला राशि में प्रवेश से इन राशियों को विशेष लाभ होने वाला है. आइये जानें:-


मेष राशि: शुक्र गोचर के दौरान इन्हें कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलने के योग बन रहें हैं. इनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. करियर में प्रगति होगी. व्यापार में शानदार मुनाफा होने के योग हैं. पार्टनर से संबध बेहद अच्छे रहेंगे. आप अपनी वाणी से लोगों को अपने वश में कर लेंगे.


सिंह राशि: इन्हें अधिक लाभ होने की संभावना है. तनाव दूर होगा. व्यापार में शानदार सफलता मिलने के योग बन रहें हैं. दांपत्य जीवन में संतान प्राप्ति की संभावना बन रही है. इनकम में वृद्धि होगी. विदेश व्यापार से जुड़े लोगों को अधिक मुनाफा होगा.


कन्या राशि: तुला में शुक्र गोचर से कन्या राशि वालों की आय में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको धन लाभ होने के योग बनें हैं. निवेश से फायदा होगा. करियर और व्यापार के लिए यह समय काफी फायदेमंद होगा. हर काम में परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों से मदद मिलेगी.


धनु राशि: शुक्र गोचर से आपको आर्थिक क्षेत्र में अपार सफलता मिलने के योग बन रहें हैं. जीवन में समृद्धि आएगी और हर कामना पूरी हो सकती है. भौतिक सुख-सुविधाओं का पूरा आनंद लेंगे और समय अच्छा गुजरेगा.


मकर राशि: शुक्र गोचर से आपके करियर में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. नौकरी, प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है.



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.