Shukra Gochar 2022: आज से बढ़ेगी इनकी आमदनी, बनेंगे बिगड़े काम, मां लक्ष्मी करेंगी मालामाल
Shukra Gochar 2022: शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) 18 जून दिन शनिवार को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर हो गया. इससे इन 6 राशियों की इनकम आज से बढ़नी शुरू होगी.
Venus Transit on 18 June 2022: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, वैभव और विलासितापूर्ण जीवन का कारक ग्रह माना जाता है. ये शुक्र ग्रह आज 18 जून को सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर वृष राशि में गोचर (Shukra Gochar) कर चुके हैं, जोकि 13 जुलाई तक वृष राशि में विराजमान रहेंगे. शुक्र के वृष राशि में गोचर से इन 6 राशि के जातकों के लिए लाभ की स्थितियां बनेंगी. उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और उनकी सुख –समृद्धि में वृद्धि हो सकती है.
शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) से ये राशियां होगी मालामाल
मेष राशि: शुक्र देव के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों को सफलताएं प्राप्त होंगी. बिजनेस –व्यापार में अधिक मुनाफा मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. काफी दिनों से अटका धन अचानक प्राप्त हो सकता है.
वृष राशि: शुक्र का वृष राशि में गोचर से इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, रुपये कमाने के नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी. यदि ये लोग कोई नया काम शुरू कर रहें हैं तो उन्हें यह नया काम शुभता और सफलता देगा.
कर्क राशि: शुक्र गोचर का कर्क राशि के जातकों पर अच्छा प्रभाव पडेगा. इनकी आय में वृद्धि का योग बना हुआ है. ये लोग जो भी शुभ कार्य करेंगे. उसमें उन्नति होने के योग हैं. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. व्यापार में लाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
सिंह राशि: इन जातकों को नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. भाग्य प्रबल रहेगा. व्यापार में तरक्की होगी. साझेदारी के काम में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों की आयु में वृद्धि होगी. बिनजेस में मुनाफे से मालामाल रहेंगे. यदि नया कार्य करना चाहते हैं तो उसमें सफलता मिलेगी.
कन्या राशि: इन्हें इस दौरान पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने वाला है. इनकम बढ़ने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. सफलता कदम चूमेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.