Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष में शुक्र को स्त्री ग्रह माना गया है. ये वृषभ और तुला राशि का स्वामी ग्रह है. शुक्र को जीवन में भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है. कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति को करियर में खूब तरक्की मिलती है. मीन राशि में ये ग्रह उच्च का होता है तो कन्या राशि में नीच का हो जाता है. अगर शुक्र के गोचर की बात करें तो ये ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में 23 दिन में गोचर कर जाता है. जानिए 2022 में शुक्र कब किस राशि में रहेंगे मौजूद और सभ राशियों पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव.


शुक्र गोचर 2022 तिथि: 
-31 मार्च दिन गुरुवार राशि कुंभ
-27 अप्रैल दिन बुधवार राशि मीन
-23 मई दिन सोमवार राशि मेष
-18 जून दिन शनिवार राशि वृषभ
-13 जुलाई दिन बुधवार राशि मिथुन
-7 अगस्त दिन रविवार राशि कर्क
-31 अगस्त दिन बुधवार राशि सिंह
-24 सितंबर दिन शनिवार राशि कन्या
-18 अक्टूबर दिन मंगलवार राशि तुला
-11 नवंबर दिन शुक्रवार राशि वृश्चिक
-5 दिसंबर दिन सोमवार राशि धनु
-29 दिसंबर दिन गुरुवार राशि मकर


गोचर का राशियों पर प्रभाव:
-मेष राशि में शुक्र के गोचर करने का मेष राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
-वृषभ राशि में शुक्र के गोचर करने से इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. अधूरी इच्छा पूरी होने की संभावना रहेगी.
-मिथुन राशि में शुक्र का गोचर खर्चों में वृद्धि कराने वाला साबित होगा.
-कर्क राशि में शुक्र का गोचर सुखद संबंध, वैवाहिक सौहार्द और उन्नति का प्रतीक है.
-सिंह राशि में शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए सुखद रहेगा.
-शुक्र का कन्या राशि में गोचर इस राशि वालों के लिए आर्थिक नुकसान होने का संकेत दे रहा है. 
-शुक्र गोचर की अवधि में तुला राशि के लोगों का झुकाव सुख और रोमांस की तरफ ज्यादा रहेगा.  व्यवसाय में इस दौरान आपको मुनाफा होने की संभावना रहेगी.
-शुक्र जब वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा तो इस राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस दौरान आपके व्यक्तित्व में एक खास तरह का निखार आ सकता है.
-शुक्र का धनु राशि में गोचर धनु वालों के पेशेवर जीवन में आय में बढ़ोतरी होने का संकेत दे रहा है.
-शुक्र का मकर राशि में गोचर इस राशि वालों के प्रेम व रिश्तों के लिहाज से अनुकूल रहेगा.
-कुंभ राशि में शुक्र का गोचर इस राशि के उन लोगों के लिए अनुकूल साबित होगा जो नयी संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। 
-मीन राशि में शुक्र का गोचर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. इस दौरान आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.