Shukra Gochar 2023: जल्द होगा शुक्र का राशि परिवर्तन, इन राशियों की भौतिक सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि
Shukra Gochar 2023: ज्योतिष में शुक्र को धन, सुख-सुविधाओं और प्रेम का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र 22 जनवरी दिन रविवार को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इससे इनकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
Shukra Gochar 2023, Venus Transit 2023 Effect: पंचांग के अनुसार, कुंभ राशि में शुक्र गोचर 22 जनवरी को शाम 04 बजकर 03 मिनट पर करेंगे. वे वहां 15 फरवरी को रात 08 बजकर 12 मिनट तक रहेंगे . उसके बाद शुक्र कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगें. इस दौरान इन राशियों को कई प्रकार के लाभ होंगे. आइये जानें इन राशियों के बारे में:
कुंभ राशि में शुक्र गोचर 2023 का प्रभाव
मेष राशि : कुंभ में शुक्र गोचर से आपके व्यापार में उन्नति होगी. साझेदारी में किया गया व्यापार बेहद लाभदायक रहेगा. धन लाभ के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सुख-समृद्धि में भी इजाफा होगा.
कुंभ राशि: आप पर शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव बेहद लाभदायक साबित होगा. भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. लाभ और उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. निवेश से भविष्य में अच्छा धन लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के काम की तारीफ होगी.
मिथुन राशि: नौकरी में प्रमोशन के योग बनें हैं. आपको भाग्य का पूरा साथ रहेगा. विदेश में पढ़ाई करने की मनोकामना पूरी हो सकती है. धार्मिक कार्य और पूजा पाठ में रूचि बढ़ेगी. व्यापार में अच्छा लाभ होगा.
मकर राशि : कुंभ में शुक्र गोचर आपकी लव लाइफ को बेहतर बनाएगा. लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. आपको नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. इनकम बढ़ेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. अचानक धन लाभ हो सकता है.
सिंह राशि : कुंभ में शुक्र का गोचर सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आ रहा है. शुक्र गोचर के प्रभाव से आपकी लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. आपका प्रेम संबंध मजबूत होगा. यही नहीं आप लव पार्टनर को लाइफ पार्टनर बना सकते हैं. जिन लोगों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और वे विवाह के योग्य एवं इच्छुक हैं उनके विवाह के प्रस्ताव आयेंगे और विवाह संबंधी वार्ता सफल होगी. नौकरी में स्थिति बेहतर रहेगी जिससे धन लाभ के आसार हैं.जो लोग व्यापार में लगे हुए हैं उन्हें भी व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें
Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि आज है, भगवान शिव को समर्पित इस व्रत की जानें विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.