Venus Transit in Aquarius, Shukra Gochar 2023 Bad Impact: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र और शनि मित्र ग्रह तो हैं लेकिन इनका स्वभाव विपरीत है. ऐसे में कुंभ राशि में शुक्र और शनि का गोचर सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेंगे. पंचांग के मुताबिक, शुक्र 22 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
वहीं इससे 5 दिन पहले यानी 17 जनवरी को शनि 30 सालों बाद स्वराशि में कुंभ प्रवेश किये थे. इस प्रकार शुक्र और शनि दोनों कुंभ राशि में संचरण करते हुए इन राशियों पर अशुभ प्रभाव डाल रहें हैं. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार कुंभ राशि में शुक्र गोचर के दौरान इन 4 राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानें शुक्र गोचर से किन-किन राशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
शुक्र गोचर से इन राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव
कर्क राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव: आप की कुंडली के अष्टम भाव में शुक्र गोचर हुआ है. ऐसे में कर्क राशि वालों को छोटी-बड़ी कोई भी यात्रा करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत हैं. इस दौरान इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनके किसी कीमती वस्तु को खोने का खतरा बना हुआ है. इस लिए हर तरफ से आपको सजग रहा होगा. हालांकि इस दौरान आपको कहीं से भी अचानक धन लाभ भी हो सकता है.
तुला राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को तुला राशि का स्वामी ग्रह कहा गया है. शुक्र तुला राशि की कुंडली के पंचम भाग में गोचर किया है. इस ग्रह गोचर के प्रभाव के कारण स्टूडेंट्स के कंसन्ट्रेशन में कमी आयेगी. इस दौरान सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. इस लिए स्वास्थ्य को लेकर आपको अधिक सजग रहना होगा. शुक्र गोचर की अवधि में गर्भवती महिलाएं अपने खानपन का विशेष ध्यान रखें.
कन्या राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव: शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव कन्या राशि वालों पर भी पड़ेगा. इन्हें इस दौरान पारिवारिक जीवन में बहुत सम्भलकर चलना होगा. अन्यथा बात-बात पर वाद-विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के साथ अनावश्यक वाद विवाद करना तनाव पैदा कर सकता है. कानूनी मामलों में भी सलाह लेकर ही बड़ा फैसला करें. आय में कमी के कारण आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस अवधि में कमर या पैर में दर्द की समस्या हो सकती है.
मीन राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव: आपकी कुंडली के 12वें भाव में शुक्र गोचर करेंगे.जिसके कारण आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव आ सकता है. खर्च बढ़ सकते हैं. इनकम में कमी होगी. इस दौरान किसी गलत संगति के चपेट में आ सकते हैं जिसके कारण आपको कुछ बुरे प्रभाव परेशान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.