Venus transit in Capricorn: सुख, वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र 29 दिसंबर को शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर में पहुंच चुके हैं. ये 29 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजकर 3 मिनट पर प्रवेश किये. यहां पर शनि पहले से संचरण कर रहें हैं. ऐसे में मकर राशि में शुक्र और शनि की युति बनी हुई है.
यह युति जब 17 जनवरी 2023 को शनि मकर से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेंगे तो खत्म होगी. आपको यह भी बता दें कि शुक्र 22 जनवरी 2023 तक मकर राशि में ही रहेंगे. मकर राशि में शुक्र के गोचर से इन राशियों को धन लाभ होने के साथ तरक्की के भी योग हैं.
इन राशियों को धन लाभ के साथ बनें हैं तरक्की के भी योग
मेष राशि : कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों के बढ़ने से आपकी तरक्की होगी और धन लाभ भी होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.
वृष राशि: करियर और व्यापार के लिए यह समय अच्छा रहेगा. नौकरी के नए ऑफर आ सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
मीन राशि: मकर राशि में शुक्र का गोचर इस राशि के लोगो के लिए बेहद फलदायी साबित होगा. इनकी हर मनोकामना पूरी होगी. शुक्र गोचर आपकी कुंडली के 11वें भाव में हो रहा है. इस लिए करियर के लिहाज से यह स्थिति बेहद अनुकूल होगी. कार्यस्थल पर आपके कार्य की प्रशंसा होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.
मकर राशि: शुक्र देव का गोचर इसी राशि में हुआ है. ऐसे में इस राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर लाभप्रद हो सकता है. नौकरी में तरक्की होने योग हैं. व्यापार में उन्नति के साथ–साथ मुनाफे में भी वृद्धि होगी. घर परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. सेहत ठीक रहेगी.
तुला राशि: शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली के चौथे भाव में प्रवेश किया है. इससे इन्हें करियर के क्षेत्र में तरक्की मिलेगी. नए –नए अवसर आयेंगे. कार्यस्थल पर सभी सहयोगियों का साथ रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. जीवन साथी का भरपूर सहयोग रहेगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.