Shukra Gochar 2024 Live: लाइफ में लव और रोमांस का तड़का लगाने वाले शुक्र का धनु राशि में गोचर
Venus Transit 2024 Live: शुक्र ग्रह का सीधा संबंध लव, रोमांस और लग्जरी लाइफस्टाइल से है. आज यानि 7 नवंबर को शुक्र गोचर धनु राशि में हो चुका है. ये आपके जीवन को कैसे प्रभावित करने जा रहा है, जानते हैं.
LIVE
Background
शुक्रवार का दिन है शुक्र की कृपा पाने का दिन
पंचांग अनुसार 8 नवंबर को शुक्रवार का दिन है, इस दिन को शुक्र देव की कृपा पाने का उत्तम संयोग बन रहा है. जिन लोगों के दांपत्य जीवन में कोई भी परेशानी चली आ रही है वे इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
शुक्र अच्छा तो जेब में पैसा हो या न हो, सुखों में कोई कमी नहीं आएगी
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सभी प्रकार के सुखों का कारक बताया गया है. शुक्र के बारे में एक खास बात ये भी कही जाती है कि यदि ये ग्रह शक्तिशाली और शुभ है तो जेब में भलेही फूटी कौड़ी न हो लेकिन व्यक्ति यदि किसी सुख की कामना कर ले तो उसे प्राप्त होकर ही रहता है. ऐसे लोग बिना धन खर्च किए ही शानदार लाइफस्टाइल का आनंद उठाते हैं.
शुक्र मंगल की युति से बनता है 'धनशक्ति' नाम का राजयोग
शुक्र के साथ यदि मंगल की युति कुंडली में बनती है तो ये धन के मामले में एक अत्यंत शुभ योग माना गया है. लेकिन ऐसे लोग प्यार के मामले में कुछ परेशानी उठाते हैं. ऐसे लोग प्रेम को लेकर अधिक उताबले रहते हैं, ऐसे लोग बहुत जल्द किसी से भी आकर्षित हो जाते हैं. लेकिन धन को लेकर ये योग शुभ फल देने वाला बताया गया है, ऐसे लोगों को पैतृक संपत्ति प्राप्त होती है.
मिथुन राशि वालों को रहना होगा सावधान
शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए कुछ मामलों में परेशानी ला सकता है. आय के मामले में परिणाम अच्छे आ सकते हैं, लेकिन हाथ में धन आएगा इसको लेकर संशय बना रहेगा. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में अधिक समय बीतेगा. विद्यार्थियों को 2 दिसंबर 2024 तक इसका विशेष ध्यान रखना होगा. यदि गलत आचरण रखते हैं तो किसी मामले में फंस भी सकते हैं. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. कर्ज लेने से बचें. शेयर बाजार में बिना जानकारी और पूर्ण ज्ञान लिए बगैर निवेश न करें, हानि हो सकती है.
प्यार में बार-बार खा रहे हैं धोखा तो कर लें शुक्र के उपाय
सच्चा प्यार नहीं मिल रहा है. या फिर बार-बार धोखा मिल रहा है, तो कहीं न कहीं आपका शुक्र वीक यानि कमजोर है. शुक्र जब कुंडली में अशुभ या कमजोर स्थिति में होता है तो ऐसी स्थिति बनती हैं. इसके लिए शुक्रवार को नित्य मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाना चाहिए. इससे शुक्र ग्रह को बल मिलता है और इससे जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.