(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shukra Gochar 2024: शुक्र के गोचर से बिगड़ सकती है इन राशियों की सेहत, बढ़ सकता है मानसिक तनाव
Venus Transit In Aries 2024: शुक्र 24 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Venus Transit 2024: शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव आते हैं. शुक्र ग्रह 24 अप्रैल की रात में 11 बजकर 44 मिनट पर का मेष राशि में गोचर करने वाले हैं.
ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि चक्र की पहली राशि है. मेष राशि में शुक्र का गोचर सर्वोच्च स्थान माना जाता है. जहां ये गोचर कुछ लोगों को शुभ परिणाम देगा वहीं कुछ लोगों को इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. इन लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि (Gemini)
सेहत के मामले में मिथुन राशि के लोगों के लिए यह गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी. इस राशि के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाती है. इस गोचर के नकारात्मक प्रभाव से आपको मानसिक तनाव हो सकता है. आपकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
कर्क राशि (Taurus)
कर्क राशि के लोगों की शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी. इस दौरान आपकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ सकती है. आपको संतुलित आहार लेने, नियमित योग और ध्यान करने पर जोर देना चाहिए. इससे आप जल्द ही अपने तनाव को दूर कर पाएंगे.
कन्या राशि (Virgo)
शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने पर कन्या राशि के लोगों को आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. शरीर के कुछ अंगों में संक्रमण की भी समस्या फैल सकती है. इससे बचने के लिए आपको विशेष साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज और योग करने से लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
शुक्र के मेष राशि में गोचर के दौरान वृश्चिक राशि वाले लोग शारीरिक या मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. आपका मानसिक तनाव आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. आपको कई समस्याएं घेर सकती हैं. सेहत के लिहाज से यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत मुश्किल भरा रहने वाला है. आपको अपनी छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
जीवन बदलने वाली 7 आदतें, अपना लिया तो हर काम में मिलेगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.