Shukra Gochar in Gemini, Venus Transit 2022: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, रोमांस, वैवाहिक सुख, सौंदर्य, कला, सुख, वैभव और विलासितापूर्ण जीवन आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक शुक्र का राशि परिवर्तन 13 जुलाई 2022 को होने वाला है. शुक्र ग्रह 13 जुलाई को वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के गोचर की अवधि 23 दिनों की होती है. ये 23 दिन तक मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. उसके बाद 7 अगस्त को वे मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह शुक्र ग्रह 23 दिन के बाद अन्य राशि में प्रवेश करते हैं. 13 जुलाई को शुक्र ग्रह के मिथुन में गोचर से इन तीन राशियों की किस्मत बदल जायेगी. इस दौरान इन्हें खूब पैसा मिलेगा.


मिथुन राशि: शुक्र गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. जो लोग अपने करियर को शुरू करना चाह रहें है. उन्हें यह समय कई अवसर प्रदान करेगा. जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं. वे शुरू कर सकते हैं. उन्हें सफलता मिलेगी. साझेदारी के काम में भी सफलता के योग बने हैं. अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है.


कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी यह समय शुभ फलदायक होगा. व्यापारियों के मुनाफे में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. करियर में कई अवसर मिलेंगे. कार्यस्थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. दुश्मन पराजित होंगे. घर परिवार में सुख शान्ति रहेगी. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी.  


तुला राशि: नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग बने हैं. इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. व्यापर बेहतर रहेगा. नई नौकरी के लिए ऑफर आ सकते हैं. पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. यदि विदेश जाने की सोच रहें हैं तो यह सपना पूरा हो सकता है.


 


Astrology: शुक्र के ठीक पहले शनि करेंगे राशि परिवर्तन, इनका नई नौकरी और प्रमोशन के लिए इंतजार होगा खत्म


Shukra Gochar July 2022: अगले सप्ताह से इन राशियों का होने वाला है भाग्योदय, शुक्र कराएंगे विदेश यात्रा


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)