Shukra Gochar 2023, Shukra Shani Yog in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख सुविधाओं का दाता माना जाता है. शुक्र 22 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर शनि पहले से ही विराजमान हैं. कुंभ राशि में शुक्र शनि का योग इन राशियों के लिए बेहतर अवसर लायेगा. इस योग के प्रभाव से इन राशियों उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.  


शुक्र शनि योग का मेष राशि पर प्रभाव: शुक्र शनि योग के शुभ प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान हर मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. निवेश में सफलता मिलेगी. करियर में अपेक्षित अवसर मिल सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह अवसर लाभ देने वाला होगा. लव लाइफ सुखमय रहेगा. शुक्र की शुभता बढ़ाने के लिए हर शुक्रवार को कोई चांदी का टुकड़ा अपने पर्स में रखें.


शुक्र शनि योग का वृष राशि पर प्रभाव: शुक्र और शनि योग के असर से आपका हर प्रयास सफल होगा.  मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह योग विशेष रूप से लाभदायक रहेगा. व्यापार में बंपर वृद्धि से मुनाफा भी बढ़ेगा. नौकरी में कई अवसर मिलेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में बेसुमार तरक्की होगी. नया वाहन खरीद सकते हैं.


Gupt Navratri 2023: साल की पहली गुप्त नवरात्रि कल से होगी शुरू, कारोबार में तरक्की के लिए 9 तक करें ये आसान उपाय


शुक्र शनि योग का मिथुन राशि पर प्रभाव: शुक्र आपकी कुंडली के 9वें भाव में गोचर करेंगे. इसके प्रभाव से इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर होगी. व्यापार और नौकरी में दोनों में तरक्की के मार्ग की सभी बाधाएं खत्म हो जायेंगी.


शुक्र शनि योग का सिंह राशि पर प्रभाव: साझेदारी के व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान बहुत फायदा होने वाला है. आपको कई बेहतर अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शानदार रहेगा. नई नौकरी के लिए प्रस्ताव आयेंगे.


शुक्र शनि योग का कुंभ राशि पर प्रभाव: शुक्र गोचर से आपको हर तरफ से सुख प्राप्त होगा. विवाह की हर रूकावट दूर होगी. संतान की प्राप्ति हो सकती है. साझेदारी का व्यापार लाभदायक रहेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. महिलाओं को कोई नया प्रेमी मिल सकता है.


शुक्र शनि योग का मकर राशि पर प्रभाव: शुक्र शनि के प्रभाव से आपकी बचत में वृद्धि होगी. दूसरों को अपनी बातों से प्रभावित होंगे. कार्यक्षेत्र में आपका  वेतन और पद  बढ़ सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा रहेगा.


यह भी पढ़ें 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.