Venus Transit 2022, Venus Saturn Yuti 2022: ग्रहों का राशि परिवर्तन हर राशियों पर प्रभाव डालता है. पंचांग के अनुसार, शुक्र कल यानी 29 दिसंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहें है. वे 29 दिसंबर को शाम 4:15 पर धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर शनि पहले से विराजमान हैं.


शुक्र के मकर राशि में आने से शनि के साथ युति का निर्माण होगा. मकर राशि में शुक्र-शनि की यह युति 22 जनवरी तक रहेगी. ज्योतिष के अनुसार शुक्र और शनि आपस में मित्रता का भाव रखते हैं. इसलिए ज्यादातर लोगों पर इस युति का शुभ प्रभाव बढ़ेगा.


शुक्र-शनि की युति इन क्षेत्रों के लिए रहेगा फायदेमंद  


शुक्र-शनि की युति के प्रभाव से देश में कंस्ट्रक्शन के कामों यथा रोड, बिल्डिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि में वृद्धि होगी. इन ग्रहों के प्रभाव से खरीदारी और निवेश बढ़ेगा. इससे बाजार में रौनक बढ़ेगी बाजार में आर्थिक मजबूती आयेगी.


शुक्र, भोग-विलासिता की चीजों का भी स्वामी है जबकि शनि जमीन, मकान, वाहन आदि के व्यापार में लाभ कारक होते है. ऐसे शुक्र –शनि की युति से फर्नीचर, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सजावट का सामान, गहने आदि के व्यापार में गति आयेगी. वहीँ घर के विवाद, जमीन के विवाद आदि समस्याएं दूर होंगी.


इन राशि की महिलाओं को होगा फायदा


शुक्र-शनि की युति खासतौर पर महिलाओं के लिए फायदेमंद रहेगी. शुक्र विलासिता का स्वामी है तो शनि जमीन, मशीनरी आदि का कारक ग्रह है. इनकी युति से विलासिता, श्रृंगार आदि की वस्तुओं की बिक्री में तेजी आयेगी.  


शुक्र- शनि युति से इन्हें होगा बंपर लाभ


मेष राशि: इन्हें  कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिलेगी. इससे धन लाभ होगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.


कन्या राशि:  इस दौरान नए प्रेम संबंध बन सकते हैं. महिलाओं से जुड़े व्यापार क्षेत्र में तरक्की होगी. स्त्री जातकों को अपने व्यापार में बेहद अच्छा मुनाफा होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.


मकर राशि : इस दौरान महिला सहयोगी का विशेष सहयोग मिलेगा. अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी और अटके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे. काम को आगे बढ़ाने के लिए धन के  मामले में परिवार की पूरी मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.