Shukra Grah Ast 2022: शुक्र ग्रह सिंह राशि में होंगे अस्त, इन राशियों की बढ़ाएंगे मुश्किलें, रहें सतर्क
Shukra Grah Ast 2022 in Leo: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का अस्त होना शुभ कार्यों को करने के लिए अशुभ माना जाता है. 15 सितंबर को शुक्र सिंह राशि में अस्त होने जा रहें.
Shukra Grah Ast 2022, Venus Settings Bad Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह के राशि परिवर्तन, उनकी चाल में परिवर्तन और उनके उदय होने या अस्त होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक 2022 के सितंबर महीने में सूर्य समेत कई मुख्य ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. इस माह में शुक्र ग्रह अस्त भी होंगे. पंचांग के मुताबिक, 15 सितंबर को शुक्र अस्त (Shukra Grah Ast 2022) होने जा रहे हैं, शुक्र ग्रह 15 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर सिंह राशि में अस्त होंगे.
शुक्र के अस्त होने से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. कुछ राशियों के लिए शुक्र का अस्त होना शुभ होगा लेकिन कुछ राशियों के लिए ये मुश्किलें पैदा करेंगे. इनके तरक्की के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इस लिए इन राशियों को बहुत ही सावधान रहना होगा.
इन राशियों को रहना होगा सतर्क
ज्योतिषीय शास्त्र के मुताबिक, जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक पहुंच जाता है तो वह अस्त हो जाता है. अर्थात उसका प्रभाव कम हो जाता है. इसलिए इन ग्रहों के द्वारा होने वाले शुभ फल नहीं मिलते हैं. शुक्र ग्रह 15 सितंबर को अस्त होंगे. ऐसे में शुक्र अस्त की अवधि में जहां लोगों को कई प्रकार के सुख नहीं मिलेंगे, वहीं उन्हें कुछ नए प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए शुक्र अस्त की अवधि में मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष सतर्क रहना होगा. इन राशि वालों के कई शुभ कामों में रूकावटे आएँगी. इन्हें धन की हानि हो सकती है. इन्हें अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखने की जरूरत होगी.
शुक्र अस्त की अवधि में क्या करें और क्या न करें (Do and Do not During Shukra Grah Ast 2022)
शुक्र अस्त के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है. इस अवधि में विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत संस्कार, गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ और मांगलिक कार्य करने वर्जित माने जाते हैं.
शुक्र अस्त के दौरान शुक्र के बीज मंत्र 'ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः' का जाप करना चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव से प्रभावित राशियों को शुभ फल मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.