Shukra Ast: भोर का तारा शुक्र आज हुआ अस्त, अब इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी, करें ये उपाय
Shukra Grah Ast 2022: ज्योतिष में जब कोई ग्रह सूर्य के पास आ जाते हैं तो वे अस्त हो जाते हैं. शुक्र आज 15 सितंबर को अस्त हो गए हैं. इनके अस्त होने से इन राशियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
Shukra Grah Ast 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य का स्वरूप माना जाता है. शुक्र ग्रह जब अस्त होता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. पंचांग के अनुसार शुक्र आज 15 सितंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर सिंह राशि में अस्त हो गए हैं. इससे मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों की समस्याएं बढ़ेंगी. इस लिए इस अवधि में इन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा.
शुक्र अस्त होने का क्या है मतलब?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह, ग्रहों के राजा सूर्य के नजदीक जाता है तो सूर्य उसे अस्त कर देते हैं. ग्रह के अस्त हो जाने से उनके शुभ प्रभाव का असर कम हो जाता है. इसके परिणाम स्वरूप अस्त हुए ग्रह के शुभ फल नही मिलते हैं. शुक्र आज 15 सितंबर को अस्त हो गए हैं. ऐसे में इस अवधि के दौरान लोगों को कई सुख नहीं मिलेंगे. साथ ही उन्हें कई प्रकार के दुःखों का सामना करना पड़ सकता है.
इन राशियों पर पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव
पंचांग के अनुसार, शुक्र के अस्त होने से इन राशि के जातकों को कई प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ सकता है. शुक्र अस्त की अवधि में मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा. इन राशि वालों के कई शुभ कामों में बाधाएं आएँगी. इन राशि के जातकों को सामान्य जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इन्हें धन की हानि हो सकती है. अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. इस लिए इन्हें अपने खर्चों को नियंत्रित करने की जरूरत है.
करें ये उपाय: यदि अस्त शुक्र से जुड़ी समस्याओं से अधिक परेशान हो रहें हैं. तो जातकों को हर शुक्रवार के दिन उपवास करना चाहिए तथा शुक्र देव के बीज मंत्र 'ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः' का जाप करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.