Shukra Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शुक्र ग्रह का अहम स्थान है. जहां शुक्र धन और वैभव के ग्रह माने जाते हैं वहीं गुरु ग्रह को भाग्य वृद्धि का ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह कल यानी 27 अप्रैल 2022 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर शुक्र गुरु से मिलकर युति करने जा रहे हैं. यह युति 23 मई तक रहेगी. इसका प्रभाव वृषभ, मिथुन और कर्क राशिवालों के लिए अत्यंत शुभ होगा. इस युति के चलते इन राशियों के जातकों की सोई किस्मत जाग उठेगी.


वृषभ राशि (Taurus)


शुक्र-गुरु की युति के प्रभाव से वृषभ राशि के लोगों के लिए आय में वृद्धि होगी. जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहने से शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी. पारिवारिक सुख रहेगा. करियर में अच्छी सफलता मिलेगी. हालांकि तरक्की पाने के लिए अच्छी मेहनत करनी होगी.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के जातकों के लिए यह युति शुभ है. उनके करियर में तरक्की होने के योग हैं. नई जॉब मिल सकती है. जो जातक नौकरी कर रहें हैं उन्हें प्रमोशन – इंक्रीमेंट मिल सकता है. उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. संपति में लाभ होगा. छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.


कर्क राशि (Cancer)


इन्हें विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. अपनी बुद्धि और विवेक की बदौलत सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलने के योग हैं. जिस कार्य में हाथ लगायेंगे. उसमें सफलता मिलेगी. सहयोगियों से प्यार मिलेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.