Shukra Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, विवाह, सौंदर्य और सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है. कुंडली में शुक्र देव मजबूत हो तो माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. शुक्र ग्रह को शुभ माना गया है, जो भौतिक सुख के दाता हैं. 29 जनवरी 2024 को शुक्र अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. 


शुक्र 29 जनवरी को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. इस नक्षत्र के स्‍वामी शुक्र ग्रह ही हैं. शुक्र के अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशियों को विशेष लाभ होने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)  



शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करने का मेष राशि के जातकों को बहुत शुभ फल मिलेगा. शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन करने से इस राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप हर काम में सफलता पाएंगे. इन राशि के लोगों की कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. आपको कामकाज में भी लाभ होगा. अपनी कड़ी मेहनत के बल पर आप वो सबकुछ हासिल करेंगे जिसके आप हकदार हैं. शुक्र आपको पद-प्रतिष्ठा का लाभ कराएंगे.


वृषभ राशि (Taurus)


वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके लग्न भाव और छठे भाव के स्वामी हैं. शुक्र का नक्षत्र गोचर वृषभ राशि के लोगों के लिए बहुत फलदायी रहेगा. नौकरी या व्यापार से जुड़े लोगों को यह गोचर बहुत लाभ देने वाला है. शुक्र देव की कृपा से आपको सोया भाग्य जाग उठेगा. इस राशि के जो लोग विवाहित हैं, पार्टनर के साथ उनका रिश्ता मजबूत होगा. आपके शादीशुदा जीवन में चल रही परेशानियों जल्द दूर हो जाएंगी. इन राशि के लोगों के विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं.


तुला राशि (Libra)


शुक्र तुला राशि के जातकों के स्वामी हैं. इस राशि के जातकों को शुक्र भौतिक सुख प्रदान करते हैं. शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन आपको घर या वाहन का सुख दिला सकता है. आप कोई नया घर या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. शुक्र की कृपा से इस राशि के लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. आपको करियर में भी कई नए अवसर प्राप्त होंगे. नई नौकरी के योग बनेंगे. इस राशि के जो लोग व्‍यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी बड़ा लाभ होगा. आपकी कोई जरूरी डील फाइनल हो सकती है. शुक्र का यह गोचर आपका भाग्योदय कराने वाला होगा. 


मकर राशि (Capricorn)


शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए बहुत लाभदायक रहेगा. आपको कहीं से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. इस राशि के जो लोग नौकरी और व्‍यापार से जुड़े हैं, वो लोग खूब लाभ उठाएंगे. इन राशि के लोगों को करियर में प्रगति करने के कई नए मौके मिलेंगे. इन राशि के लोगों का आत्‍मविश्‍वास मजबूत होगा. आपका दांपत्‍य जीवन सुखी रहेगा. इस राशि के लोग अपने व्यक्तित्व से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. इस राशि के अविवाहित जातकों का विवाह जल्द तय हो सकता है.


ये भी पढ़ें


सकट चौथ का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, बढ़ेगा सौभाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.