Venus Transit 2021: शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र 21 फरवरी रविवार के दिन प्रात: 2 बजकर 21 मिनट पर मकर राशि से कुंभ राशि में आ जाएंगे.
शुक्र इन चीजों के कारक हैं
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भोग विलास, विदेश, सुख, महंगे वाहन, मनोरंजन, फैशन, पर्यटन आदि का कारक माना गया है.
शुक्र अस्त हैं
वर्तमान समय मे शुक्र अस्त अवस्था में चल रहे हैं. 16 फरवरी को मकर राशि में शुक्र अस्त हुए थे. शुक्र जब अस्त हो जाते हैं तो इनके प्रभाव में कमी आ जाती है. शुक्र अस्त अवस्था में ही राशि परिवर्तन कर रहे हैं. 17 अप्रैल 2021 शनिवार को शाम 07 बजकर 13 मिनट पर शुक्र उदित होंगे.
कुंभ राशि में शुक्र का फल
शुक्र का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. लेकिन इसका सबसे अधिक प्रभाव कुंभ राशि पर देखने को मिलेगा. क्योंकि शुक्र कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. कुंभ राशि शनि की राशि मानी गई है. शुक्र का यह गोचर कई मामलों में शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा. इस दौरान संभव है कि कोई नया कार्य आरंभ करें. इसके साथ ही धन संबंधी मामलों में भी अच्छे फल प्राप्त होंगे. जॉब और करियर से जुड़ी परेशानियां भी दूर होंगी.
इन राशियों के जातकों को रखना होगा विशेष ध्यान
शुक्र का यह गोचर कुछ राशियों की मुश्किलें भी बढ़ा सकता है. इसलिए सिंह राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि के जातक विशेष सावधानी बरतें. लव रिलेशनशिप को शुक्र का यह गोचर प्रभावित कर सकता है. इसलिए तनाव, क्रोध और झूठ बोलने की स्थिति से बचें. पार्टनर को खुश रखें. एक दूसरे को आदर सम्मान देने का प्रयास करें. रिलेशन को मजबूत बनाने की कोशिश करें.