Shukra Effect: शत्रु राशि में हैं शुक्र, इन पर होंगी लक्ष्मी मेहरबान, इन्हें झेलना होगा मानसिक तनाव, जानें
Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र को दैत्य गुरु शुक्राचार्य के नाम से जाना जाता है. इनका गोचर सभी राशियों पर अलग अलग तरीके से प्रभाव होता है.
Shukra Rashi Parivartan 2022 Effect: शुक्र को भोर और सांझ का तारा कहा जाता है. पृथ्वी से स्पष्ट दिखाई पड़ने वाला यह तारा बहुत ज्यादा चमकदार होता है. अभी 18 जून तक शुक्र मेष राशि में ही रहेंगे. इस समय यह विभिन्न राशियों पर प्रभाव डालेगें. शुक्र को दैत्य गुरु शुक्राचार्य का प्रतीक माना जाता है. मेष राशि को शुक्र की शत्रु राशि कहा जाता है. इसलिए इस राशि में गोचर करने पर जातकों को तमाम तरह की परेशानियां होंगी. इस समय लोगों को बहुत संयम और संकल्प से अपना कार्य पूरा करना पड़ेगा. किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? जानने के लिए पढ़ें-
इन राशियों पर लक्ष्मी होगी मेहरबान
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों पर शुक्र के राशि परिवर्तन का अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. इनके कारोबार में वृद्धि होगी इन्हें धन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा से धन वर्षा होगी इन्हें. नए निवेश में सफलता प्राप्त हो सकती है. रुका हुआ कार्य संपन्न होने से धन आगमन बढ़ जाएगा.
मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों को भी अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद है. नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नति के आसार हैं.
मेष राशि : शुक्र के राशि परिवर्तन का असर मेष राशि पर भी अनुकूल पड़ेगा. इनको भी धन संबंधी समस्या नहीं होगी.
कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातकों का धैर्य और संयम उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में सफल बनाएगा. कारोबार में वृद्धि होने से धन संबंधी समस्या समाप्त होगी.
इन राशियों को होगी परेशानी
शुक्र का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए अनुकूल प्रभाव नहीं डालेगा कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ने की संभावना है. इनमें कन्या, कर्क, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुक्र के शत्रु राशि का गोचर, मानसिक यातना देने वाला होगा. इन्हें अपने कार्य क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगे. इन राशि वाले जातकों को बहुत ही धैर्य और संयम से काम लेना होगा. वाद-विवाद से बचें और अपनी वाणी पर संयम रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.