Shukra Upay: शत्रु राशि में प्रवेश कर चुके ये ग्रह इन्हें दे रहें है घोर तकलीफ, आज करें ये उपाय, खुलेगी किस्मत
Shukra Upay: राक्षसों के गुरु शुक्र इस समय अपने शत्रु की राशि में विराजमान है. इससे इन राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ रहा है.
Astrology Upay, Shukra Upay: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ दैत्यगुरु शुक्र 23 मई सोमवार को अपनी शत्रु राशि मेष में प्रवेश कर चुके है. ज्योतिषीय मान्यता है कि शुक्र अपने शत्रु देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में जाकर अत्यधिक प्रभावशाली हो जाते हैं. शुक्र वृष और तुला राशि के स्वामी ग्रह है. संगीतज्ञ, गायक, फिल्मकार, नाटककार, संगीतज्ञ, गायक, चित्रकार, राजनेता और वाहन संबंधी कार्य करने वालो को शुक्र ही बनाते है. शुक्र वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों को शुभ लाभ प्रदान करते हैं. वहीं कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन राशियों पर इनका बुरा प्रभाव पड़ता है. इन राशि के जातकों को निम्न उपाय करना चाहिए लाभ होगा.
शुक्र मजबूत करने के ये उपाए
- शुक्रवार का व्रत करें. ये व्रत कम से कम 21 या 31 बार रखें. व्रत में माता लक्ष्मी जी का पूजन करें. इस व्रत के प्रभाव से सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है.
- प्रत्येक शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन शुक्र के इस मंत्र "ऊं द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" का जाप करें. सफेद रंग या बदामी रंग का वस्त्र धारण करें.
- शुक्र ग्रह कमजोर है तो शुक्रवार का व्रत रखें. इस व्रत के प्रभाव से सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है.
- शुक्रवार के दिन चीटियों को आटा खिलाएं.
- शुक्रवार के दिन भोजन में चीनी, चावल, दूध, दही और घी से बना खाना खाए.
- कुंडली में शुक्र कमजोर है तो जातकों को ज्योतिष की सलाह से हीरा, पुखराज जैसे रत्न धारण करना चाहिए.
- जिनकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो उन्हें शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े, वस्त्र, चावल, घी, चीनी आदि किसी सुयोग्य कन्या को दान देना चाहिए.
- पानी में इलायची डालकर स्नान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होगा.
- महिलाओं का सम्मान करने, साफ-सफाई रखने और इत्र आदि का प्रयोग करने से भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
- शुक्रवार के दिन पूजा के दौरान नियमित रूप से शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.