Shukra Rashi Parivartan: 18 जून को बनेगा यह दुर्लभ संयोग, प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा शुभ समाचार
Shukra Rashi Parivartan: ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव 18 जून को स्वराशि वृष में गोचर करेंगे. इससे एक दुर्लभ योग का निर्माण होगा. शुक्र गोचर का इन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा.
Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों का राशि परिवर्तन एक निश्चित समय पर होता रहता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. शुक्र देव 18 जून को राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र स्वराशि वृष में प्रवेश करेंगे. जबकि बुध वृष राशि में पहले से ही विराजमान हैं. ज्योतिष के अनुसार बुध और शुक्र जब एक ही राशि में होते हैं. तो लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है. ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग को एक दुर्लभ योग माना जाता है. वृष राशि के स्वामी शुक्र है. स्वराशि में आकर शुक्र और भी मजबूत एवं शुभ लाभ दायक होते हैं. इस पर महासंयोग भी बना हुआ है क्योंकि यहाँ बुध पहले से विराजमान हैं. बुध और शुक्र के एक ही राशि वृष में होने से बना लक्ष्मी नारायण योग कई राशियों के लिए शुभ फलदायी होगा. परन्तु इसका मुख्य लाभ प्रमुख रूप से 2 राशियों पर होगा.
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख-सुविधा, कला, साहित्य और भोग-विलास का कारक ग्रह माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रदेव कुंडली में यदि उच्च स्थान पर विराजमान हैं तो वे जातक को फर्श से अर्श तक पहुंचा देते हैं.
लक्ष्मी नारायण योग का इन राशियों पर प्रभाव
वृष राशि: वृष राशि के जातकों के लिए 18 जून से 2 जुलाई तक का समय अति शुभ लाभदायक होगा. इस दौरान इन्हें व्यापर में अधिक मुनाफा होगा. व्यापार की वृद्धि में कामयाबी मिलेगी. जहां से उम्मीद नहीं है वहां से भी धन लाभ होगा. नौकरी पेशा वाले लोगों को कार्यक्षेत्र पर शुभ समाचार मिलेगा. उनका प्रमोशन हो सकता है. इस राशि के लोगों की बुद्धि में निखार आयेगा. इस दौरान इनके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. परिवार में सुख-शान्ति रहेगी.
वृश्चिक राशि: लक्ष्मी नारायण योग के निर्माण से वृश्चिक राशि के जातकों को फायदा मिलेगा. जिन स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम का इंतजार है उन्हें शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी कर रहे लोगों को सहयोगियों और अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. पारिवारिक एवं वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. जीवन साथी के सहयोग से धन लाभ के योग बने हुए हैं. नौकरी तलाश रहे जातकों के लिए भी यह समय अच्छा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.