Shukra Uday 2021: मेष राशि में हुआ शुक्र का उदय, मांगलिक कार्यों की हुई शुरुआत, जानें शुभ तारीखें
शुक्र का मेष में उदय होते ही ये उन पर अपना अच्छा या बुरा प्रभाव दिखाएगा. साथ ही शुक्र के उदय होने के चलते अब सभी मांगलिक कार्य बिना रुकावट के पूरे हो सकेंगे.
शुक्र का उदय मेष राशि में 18 अप्रैल दिन रविवार को रात 11 बजकर 08 मिनट पर हुआ है. शुक्र के उदय का सभी राशियों पर अलग अलग असर पड़ेगा. शुक्र मेष राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा. साथ ही इस राशि के जातकों को धन का लाभ होगा और उनके विवाह का योग भी बनेगा. यानी शुक्र मेष राशि के लिए काफी शुभ साबित होगा. वहीं शुक्र के उदय होने के बाद अब सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो चुकी है. अब से शादी, सगाई, मुंडन, आदि संस्कार बिना किसी बाधा के किए जा सकते हैं. दरअसल सभी मांगलिक काम 20 जुलाई तक किए जा सकते हैं. वहीं इस साल 22 अप्रैल से 20 जुलाई तक विवाह के कुल 37 मुहूर्त हैं. जिसके बाद करीब 4 महीने तक मांगलिक कार्य के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं होगा.
किस महीने की कौन सी तारीख है शुभ?
अप्रैल में शुभ तारीखें: अप्रैल महीने में विवाह या अन्य मांगलिक कार्यों को करने के लिए 8 तारीखे पड़ेंगी जिसमें आप अपने सारे काम कर सकते हैं. 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 को शुभ मुहूर्त का योग बनेगा.
मई में कब कब करें शादी?:
इस साल मई महीने में सबसे ज्यादा विवाह का मुहूर्त है.मई में 16 दिन तक मांगलिक कार्यों को आयोजित किया जा सकता है. मई महीने में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 तारीख में विवाह और अन्य मांगलिक काम किए जा सकते हैं.
जून में विवाह के लिए शुभ दिन:
जून महीने में कुल आठ तारीखे ऐसी पड़ेगी जिसमें विवाह किया जा सकता है. 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 तारीख सबसे अच्छी मानी जा रही हैं. इस तारीखों में शादी करने से विशेष लाभ होगा.
जुलाई में विवाह मुहूर्त:
जुलाई में विवाह के लिए सबसे कम मुहूर्त हैं. दरअसल जुलाई में विवाह के लिए केवल पांच तारीखें ही शुभ हैं. जिसमें 1, 2, 7, 13 और 15 तारीख को शादी की जा सकती है.
इसे भी पढ़ेंः
In Pics: सलमान खान का नाम लेकर ज़ोर-ज़ोर से सड़क पर रोई ये मशहूर हीरोइन, जानिए पूरा मामला