Venus Rise Impact: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति शुभ हो तो उनके जीवन में किसी भी तरह का अभाव नहीं रहता है. इनका जीवन सुख-संपन्नता में बीतता है. शुक्र इस समय कर्क राशि में अस्त में हैं और 18 अगस्त यानी आज शाम को 7 बजकर 17 मिनट पर यह कर्क राशि में उदित हो जाएंगे. शुक्र ग्रह के उदय होने पर कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि (Gemini)
शुक्र के कर्क राशि में उदय होने पर मिथुन राशि के लोगों की किस्मत चमक जाएगी. इन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी और जमकर पैसों की बरसात होगी. शुक्र के प्रभाव से आप जो भी मेहनत करेंगे उसका पूरा फल आपको मिलेगा. इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है. शुक्र के उदय होने से मिथुन राशि वालों को बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके जीवन में खुशियां आएंगी और आपके काम में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगीं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय होना बहुत लाभकारी रहने वाला है. आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. जो लोग किसी व्यापार में जुड़े हैं वो लोग कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं. आपको आमदनी के नये अवसर मिलेंगे. इस राशि के लोगों को मनचाहे परिणाम मिलेंगे जिससे आपका प्रसन्न नजर आएगा. व्यवसाय में किसी नई योजना से आपको लाभ होगा.काम में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी.
धनु राशि (Sagittarius)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र उदित होकर बहुत शुभ परिणाम लाएगा. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. इसके शुभ प्रभाव से आपको हर काम में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. इस राशि के छात्रों को भी बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें
हरियाली तीज पर अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय, पति-पत्नी में बढ़ेगा प्रेम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.